चुनाव

रतनपुर नगर पालिका में आशा सूर्यवंशी बनी रहेंगी अध्यक्ष, 578 मतों के साथ हासिल की जीत, राइट टू रिकाल चुनाव में फिर लहराया परचम

रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए राइट टू रिकाल के तहत हुई मतदान में एक बार फिर आशा सूर्यवंशी चुनाव जीत गई है, उन्होंने अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखते हुए 578 मतों से जीत हासिल की है | अध्यक्ष पद के लिए 31 दिसम्बर को हुए मतदान में कुल 9072 मत पड़े थे, जिनमें से खाली कुर्सी के लिए 4247 मत मिले वही भरी कुर्सी के लिए 4825 पड़े थे |

बता दें कि नगरीय निकाय के चुनाव में रतनपुर की लोगों ने आशा सूर्यवंशी को नगर पंचायत अध्यक्ष चुना था। चुनाव जीतने के बाद उन पर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराने पार्षद और प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था | जिसके बाद वहां के लोगों और दो तिहाई पार्षदों ने राइट टू रिकाल के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था |

बिलासपुर कलेक्टर के आदेश पर 31 दिसम्बर को राइट टू रिकाल के तहत रतनपुर नगर पालिका निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया गया था, जिसकी मतगणना आज गुरूवार को हुई पहले और दूसरे राउंड में नगर पालिका अध्यक्ष रही आशा सूर्यवंशी पीछे रही थी, लेकिन अंतिम राउंड में उनको बढ़त मिलती गई, अंतिम राउंड में बढ़त हासिल करते हुए आशा सूर्यवंशी ने 578 मतों से जीत हासिल किया |

31 दिसम्बर को हुई नगर पालिका अध्यक्ष के लिए हुई मतदान में कुल 9072 मत पड़े थे | जिसमें खाली कुर्सी के लिए 4247 मत मिला था, वही भरी कुर्सी के लिए 4825 मत मिला था, इस तरह से आशा सूर्यवंशी ने 578 मतों से जीत हासिल कर दोबारा अध्यक्ष पद पर काबिज किया |

पुनः निर्वाचन के बाद नगर पालिका अध्यक्ष आशा सिंह ने विधायक शैलेश पांडेय को आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

Back to top button
close