चुनाव

क्या हैं एग्जिट पोल्स, कितने सटीक होते हैं उनके रिजल्ट्स?…जानिये छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजों के कितने करीब थे 2013 के Exit Poll

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आखिरी पड़ाव पर हैं, शुक्रवार यानि आज राजस्थान की 199 सीटों और तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, छत्तीसगढ़, मिजोरम, और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जा चुके हैं, पांचों राज्यों में चुनावों के नतीजे तो मंगलवार 11 दिसम्बर को वोटों की गिनती के बाद घोषित होंगे, लेकिन इससे पहले विभिन्न न्यूज़ चैनल एक्जिट पोल शुक्रवार यानि 07 दिसंबर को ही दिखाने लग जायेंगे | इस एग्जिट पोल से चुनाव के संभावित रुझान देखने को मिलने लगेगा |
प्रदेश में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ था, 2013 के मुकाबले कुछ फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है, प्रदेश में बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी हैं, विधानसभा चुनाव के बाद अब जल्‍द ही फाइनल एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे, आइये हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2013 के चुनाव में एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll 2013)में क्‍या कहा गया था और वास्‍तविक चुनाव परिणाम क्‍या रहा | 2013 में छत्तीसगढ़ के एग्‍जिट पोल (Exit Poll 2013) चुनाव परिणाम (Election Results ) के कितने करीब या दूर थे |

वर्ष 2013 में एग्‍जिट पोल
– वर्ष 2013 में NWS-CVOTER के अनुसार (Chhattisgarh Exit Poll 2013) में छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 44, कांग्रेस को 41 और 5 सीटें अन्‍य को बताया गया था |

– CVOTER-INDIA TV के अनुसार (Chhattisgarh Exit Poll 2013) में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 40 और अन्‍य को 2 सीटें प्राप्‍त होना बताया गया था |

– TODAY’S CHANAKYA के अनुसार  (Chhattisgarh Exit Poll 2013) में  बीजेपी 46, कांग्रेस को 42 तथा 2 सीटें अन्‍य को बताया गया था |

– ABP-NIELSEN के अनुसार बीजेपी 60, कांग्रेस 27 और 3 सीट अन्‍य को मिलना बताया गया था |

– सीएनएन-आईबीएन के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 50, कांग्रेस को 36 तथा अन्‍य दलों को 4 सीटें मिलना बताया गया था |

वहीँ जब छत्‍तीसगढ़ में वर्ष 2013 में चुनाव परिणाम आया तो बीजेपी को 49, कांग्रेस को 39, बीएसपी को 1 और अन्‍य को 1 सीट मिली थी |

एग्जिट पोल्स क्या होते हैं और वो कैसे किए जाते हैं?
एग्जिट पोल्स वोट करके पोलिंग बूथ के बाहर आए लोगों से बातचीत या उनके रुझानों पर आधारित हैं, इनके जरिए अनुमान लगाया जाता है कि नतीजों का झुकाव किस ओर है, इसमें बड़े पैमाने पर वोटरों से बात की जाती है, इस कंडक्ट करने का काम आजकल कई आर्गेनाइजेशन कर रहे हैं |

क्या एग्जिट पोल्स हमेशा सही होते हैं?
नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है, अतीत में ये साबित हुआ है कि एग्जिट पोल्स ने जो अनुमान लगाए, वो गलत साबित हुए. भारत में एग्जिट पोल का इतिहास बहुत सटीक नहीं रहा है, कई बार एग्जिट पोल नतीजों के बिल्कुल विपरीत रहे हैं |

Back to top button
close