चुनाव

5 को बिलासपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक!….रायपुर से एक्सपर्ट की आएगी टीम, 19 विधानसभा के प्रत्याशियों और एजेंटों को मतगणना के लिए करेंगे ट्रेंड

छत्तीसगढ़ विधानसभा के भावी सदस्यों की किस्मत ईवीएम में क़ैद हो गई है, अब सभी को 11 दिसंबर का इंतज़ार है, उस दिन ईवीएम को 3 लेयर सुरक्षा से निकालकर वोट गिने जाएंगे, ऐसे में मतगणना में किसी भी तरीके की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए कांग्रेस ने विशेष प्लान बना लिया है | कांग्रेस ने 5 दिसम्बर को बिलासपुर में बैठक बुलाई  है, जिसमें प्रत्याशियों और एजेंटों को मतगणना में गड़बड़ी रोकने की ट्रेनिंग दी जाएगी |
कांग्रेस ने बिलासपुर संभाग से विधानसभा चुनाव में खड़े हुए अपने सभी 19 प्रत्याशियों को बुलाया है, साथ ही उनके साथ में काउंटिंग के दौरान उपस्थित रहने वाले कांग्रेस के एजेंट को भी बुलाया गया है, हर विधानसभा से 16 एजेंट के साथ प्रत्याशी बैठक में पहुंचेंगे |  कांग्रेस के इस ट्रेनिंग कैंप में प्रत्याशियों और एजेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी कि कैसे उन्हें मतगणना के दिन सुरक्षा और सावधानी बरतनी है, कैसे गड़बड़ियों को पहचानना और रोकना है |
5 दिसंबर को बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ सदस्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे । वहां ट्रेनिंग लेने के बाद कार्यकर्ता अपने विधानसभा क्षेत्र के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। कांग्रेस के तरफ से प्रशिक्षण देने वालों में रायपुर पूर्व महापौर किरणमयी नायक, रुचिर गर्ग, राकेश गुप्ता, विक्रम सिंघल, शैलेन्द्र खंडेलवाल शामिल रहेंगे |
5 को होगी बैठक

बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि कांग्रेस ईवीएम और मतगणना को लेकर पूरी तरह से सचेत रहना चाहती है, इसके लिए बिलासपुर संभाग के 19 विधानसभा के सभी प्रत्याशी और हर विधानसभा से 16 एजेंटों ट्रेनिंग दी जाएगी, इसके लिए 5 दिसम्बर को बैठक बुलाई गई है, रायपुर से एक्सपर्ट कि टीम ट्रेनिंग के लिए आएगी |

Back to top button
close