चुनाव

छत्तीसगढ़ चुनाव : चुनाव मैदान में उतरे इन ‘माननीयों’ पर हैं आपराधिक केस, जानिए किस पार्टी ने उतारे थे सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न हो चूका है, 11 दिसम्बर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे, इस बार छत्तीसगढ़ के दोनों चरणों के चुनाव में 1262 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 145 प्रत्याशिओं के खिलाफ रिश्वतखोरी, हत्या, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे कई गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है | एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच ने उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए शपथपत्रों में दी गई जानकारियों का विश्लेषण कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तथ्यों का उजागर किया हैं।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार नामांकन के साथ प्रत्याशियों से संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी मांगा था, जिसके तहत प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म के साथ अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी शपथ पत्र में दिया था | एसोशिएसन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच ने उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए शपथपत्रों में दी गई जानकारियों का विश्लेषण कर एडीआर के वेबसाइट में जानकारी अपलोड की है |
पहले चरण के 15 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामला 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण चुनाव में 187 में से 15 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए  हैं. जिनमें 8 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ जिनमें रिश्वतखोरी और हत्या जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार जिन 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले घोषित किये हैं उनमें कांग्रेस के 7, जनता कांग्रेस के 3, जीजीपी और एसपी के 1-1 और 3 मामले निर्दलीय प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है |
संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र
जगदलपुर विधानसभा सीट संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां तीन से अधिक उम्मीद्वारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले में घोषित किए है | बता दें कि संवेदनशील उस निर्वाचन क्षेत्र को कहा जाता है जहां तीन या तीन से अधिक प्रत्याशियों के ऊपर आपराधिक मामले घोषित हो |
दूसरे चरण के 130 उम्मीद्वारों पर अपराध दर्ज 
एसोशिएसन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच ने छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वालों में 1079 में से 1057 उम्मीद्वारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया | जिनके आधार पर 1079 प्रत्याशियों में से 130 प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए है |  जिनमें से बीजेपी के 6, कांग्रेस के 18, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 15, जीजीपी के 4, आम आदमी पार्टी के 17, जबकि 36 निर्दलीय प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज है |


भाजपा के 6 उम्मीद्वार
बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण, रामदयाल उइके पाली-तानाखार, ननकीराम कंवर रामपुर, अनुराग सिंहदेव अंबिकापुर, अंबेश जांगड़े पामगढ़, शिवरतन शर्मा भाटापारा |

कांग्रेस के 18 उम्मीद्वार
जयसिंह अग्रवाल कोरबा, देवेंद्र यादव भिलाईनगर, विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम, आशीष कुमार छाबड़ा बेमेतरा, विनोद चंद्राकर महासमुंद, भूपेश बघेल पाटन, द्वारिकाधीश यादव खल्लारी, श्यामलाल कंवर रामपुर, शत्रुघ्नलाल चंद्राकर लोरमी, अमरजीत भगत सीतापुर, राजेंद्र साहू बेलतरा, राजेंद्र शुक्ला बिल्हा, सत्यनारायण शर्मा रायपुर ग्रामीण, बृहस्पत सिंह रामानुजगंज, मोतीलाल देवांगन जांजगीर-चांपा, दिलीप लहरिया मस्तूरी, लालजीत सिंह राठिया धरमजयगढ़ ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 18 उम्मीद्वार 
योगेश तिवारी बेमेतरा, त्रिभुवन महिलांग महासमुंद, राजेंद्र कुमार राय गुंडरदेही, राम सिंह अग्रवाल कोरबा, विभाष कुमार ठाकुर रायगढ़, ओमप्रकाश देवांगन रायपुर ग्रामीण, पंकज तिवारी प्रेमनगर, परेश अग्रवाल खल्लारी, सियाराम कौशिक बिल्हा, संजय चेलक आरंग, हृदयराम राठिया लैलुंगा, नरेंद्र शिंदे बिल्हा, प्रमोद कुमार शर्मा बलौदाबाजार, मनोज कुमार पांडे वैशालीनगर, सेतराम बाड़ा सीतापुर, गोविंद सिंह राजपूत कटघोरा ।
आप आदमी पार्टी के 17 उम्मीद्वार 
दिनेश्वर प्रसार सोनी भटगांव, शत्रुघ्न सिंह साहू धमतरी, राजेश त्रिपाठी रायगढ़, प्रभाकर ग्वाल सरायपाली, योगेंद्र सेन रायपुर उत्तर, अनिल बघेल तखतपुर, सुखनंदन सिंह पाली तानाखार, डगेश्वर भारती आरंग, दुर्गा झा पाटन, मुन्ना बिसेन रायपुर दक्षिण, उत्तम जयसवाल रायपुर पश्चिम, संकेत ठाकुर रायपुर ग्रामीण, डॉ. एस.के. अग्रवाल दुर्ग शहर, अनूप अग्रवाल कोरबा, तेजेंद्र कुमार कुरुद, जसबीर सिंह चावला बिल्हा, हरिश चंदेल कोटा ।


भारत चुनाव आयोग ने इन बिंदुओं पर मांगी गई थी जानकारी
1. पांच साल या उससे अधिक सजा वाले अपराध
2. गैर जमानती  अपराध
3. चुनाव से सम्बंधित अपराध
4. सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से सम्बंधित अपराध
5. हमला, हत्या, अपहरण, बलात्कार, से सम्बंधित अपराध
6. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित अपराध
7. भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम कानून के तहत अपराध
8. महिलाओं के ऊपर अत्याचार से सम्बंधित

Back to top button
close