चुनाव

छत्तीसगढ़ चुनाव : दूसरे चरण का चुनाव कल, 72 सीटों के इस दंगल में दांव पर है इन दिग्गजों की साख

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान होने के लिए अब महज चंद घंटे ही बाकी रह गए है, दूसरे चरण के 72 सीटों पर कल 20 नवम्बर को होने वाली मतदान में प्रदेश के कई दिग्गजों की साख दांव पर है, बता दें कि दूसरे चरण का सियासी रण राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर कोरबा इलाको से होकर गुजरती है, धान की कटोरा कहे जाने वाली इस छत्तीसगढ़ में वोटों की फसल उगाने के लिए नेताओं खूब जोर आजमाइश कर रहे है, अब बारी है प्रदेश की जनताओं की अपनी प्रतिनिधि और सरकार चुनने की, 20 नवम्बर को दूसरे चरण के 19 जिलों के 72 सीटों पर होने वाली मतदान में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है |

बात करे अगर दूसरे चरण के दिग्गज नेताओं की तो उसमें सबसे पहले नाम आता है रमन सिंह के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की जो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रह चुके है, कांग्रेस ने हर बार बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ नए चेहरा मैदान में उतारा लेकिन हर बार हार का ही सामना करना पड़ा है |

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में  बीजेपी का कब्ज़ा 

बृजमोहन अग्रवाल 1990 में यहां से विधायक बने थे, दक्षिण विधान सभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल साल 1990, 93, 98, 2008, 2013, तक लगातार चुनाव जीतते आ रहे है, कांग्रेस ने हर बार बृजमोहन के खिलाफ नए चेहरे को मैदान में उतारा है, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल उन्हें मात देते हुए आए है, इस बार के विधानसभा सभा चुनाव में कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ कन्हैया अग्रवाल को मैदान में उतारा है |

पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की प्रतिष्ठा दांव पर 

कांग्रेस से अलग होकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नया पार्टी बनाकर मरवाही से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की साख इस बार दांव है, अजित जोगी कांग्रेस में रहकर मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक रह चुके है, इस बार अपनी पार्टी जनता कांग्रेस जोगी से चुनाव लड़ रहे है, अजित जोगी का मुकाबला कांग्रेस के गुलाब सिंह और बीजेपी के अर्चना पोर्ते से है, इस सीट पर लम्बे समय से कांग्रेस का कब्ज़ा रहा है, वही अजित जोगी की इस क्षेत्र में अच्छी प्रभाव माना जाता है |

कांग्रेस की प्रतिष्ठा का गढ़ कोटा 

कोटा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, आजादी के बाद से आज तक इस सीट पर कांग्रेस चुनाव जीतती आ रही है, डॉ रेणु जोगी 2008 से 2013 तक इस सीट पर चुनाव जीतती आयी है, इस बार वे कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण जनता कांग्रेस से चुनाव लड़ रही है, वही कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व डीएपी विभोर सिंह मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने एक बार फिर काशी राम साहू को मैदान में उतारा है |

बिलासपुर में कांटे की मुकाबला 

बिलासपुर विधानसभा सीट में इस बार मंत्री अमर अग्रवाल का राह बेहद मुश्किल दिखाई दे रहीं है, कांग्रेस ने इस बार बीजेपी के कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ पूर्व कुलपति शैलेश पांडेय को मैदान में उतारा है, मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर विधानसभा सीट से 1998, 2003, 2008, 2013 तक लगातार चार बार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे है, लेकिन इस बार मंत्री अमर अग्रवाल को शैलेश पांडेय से कड़ी टक्कर मिल रही है |

बीजेपी की गढ़ मुंगेली 

मुंगेली विधानसभा सीट से मंत्री पुन्नू लाल कई निर्वाचन से चुनाव जीतते आ रहे है, इसके साथ ही वो बिलासपुर सांसद भी रह चुके है, इस सीट पर पुन्नू लाल मोहले का अच्छी पैठ माना जाता है, इस बार बीजेपी के मंत्री के इस गढ़ को ढाहने के लिए कांग्रेस ने नया चेहरा राकेश पात्रे को मैदान में उतारा है |

अकलतरा में क्या चलेगी हाथी

अकलतरा सीट पर अब तक तीन बार हुए विधानसभा चुनाव में दो बार कांग्रेस तो एक बार बसपा ने चुनाव जीता है, बीजेपी इस सीट पर कब्ज़ा करने के लिए बसपा से पूर्व विधायक रह चुके सौरभ सिंह को मैदान में उतारा है, वही कांग्रेस ने इस बार फिर मौजूदा विधायक चुन्नी लाल साहू को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बसपा ने इस सीट पर अजित जोगी की बहू ऋचा जोगी को मैदान में उतारा है, इस सीट पर बसपा के साथ ही साथ जोगी परिवार की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है, अब देखना होगा की इस सीट पर हाथी चलती है या पंजा |

पाली-तानाखार में दिलचस्प होगा मुकाबला 

पाली – तानाखार में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगी, इस सीट पर कांग्रेस चुनाव जीतती आ रही है, इस सीट पर कांग्रेस से तीन बार हैट्रिक लगा चुके राम दयाल उइके इस बार चुनाव बीजेपी के तरफ से मैदान में है, बीजेपी ने रामदयाल उइके को प्रत्याशी बनाया है, वही इस सीट पर गोगपा हिरा सिंह मरकाम बीजेपी कांग्रेस दोनों को कड़ी टक्कर देते आ रहा है, गोगपा पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर थी |

बिल्हा में त्रिकोणीय मुकाबला 

लम्बे समय से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायक सियाराम कौशिक इस बार जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के तरफ से मैदान में है, वही छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रह चुके प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष धरम लाल कौशिक बीजेपी से मैदान में है, जबकि कांग्रेस ने इस बार इस सीट पर राजेंद्र शुक्ला को मैदान में उतारा है, जनता कांग्रेस के तरफ से सियाराम कौशिक का मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है |

Back to top button
close