चुनाव

दूसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम पांच बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशी घर-घर जाकर मांग सकेंगे वोट, रैली और सभाओं में लग जाएगा प्रतिबन्ध

प्रदेश के 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों में 20 नवम्बर को होने वाली मतदान के लिए आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार प्रसार थम जाएगा, इसके बाद प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से वोटरों के घर-घर जाकर अपना प्रचार कर सकेंगे, इसके साथ ही मतदान समाप्ति के 48 घण्टे की समय अवधि में रैली, सार्वजनिक मंचों तथा सभाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार प्रतिबंध रहेगा | चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है |

बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई निर्देश के अनुसार आज 18 नवम्बर रविवार को शाम पांच बजे दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार थम जाएगा, इसके बाद प्रत्याशी केवल व्यक्तिगत रूप से प्रचार एवं घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे, बूथ के 200 मीटर के दायरे में प्रत्याशियों के वोट मांगने पर भी प्रतिबंध रहेगा, वही मतदान समाप्ति के 48 घण्टे की समय अवधि में रैली, सार्वजनिक मंचों तथा सभाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार प्रतिबंध रहेगा | बताया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों को मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जिले से बाहर जाना होगा,  चुनाव आयोग ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जा चुके है।

दूसरे चरण के 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों में 20 नवम्बर मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा दूसरे चरण के लिए 19 हजार 296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, बता दें कि इससे पहले 18 सीटों पर मतदान 12 नवम्बर को हो चूका है |

 

Back to top button
close