चुनाव

तखतपुर में जमकर बरसे राहुल गांधी, PM मोदी से लेकर CM रमन सिंह रहे निशाने पर, बोले – कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्ज होगा माफ़, बिजली बिल होगा हाफ…..राहुल ने की शैलेश पांडेय, रश्मि सिंह समेत जिले के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील

बिलासपुर के तखतपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत बीजेपी के नेताओं पर जमकर हमला बोला | राहुल ने एकबार फिर राफेल घोटाला, नोटबंदी, चिटफंड घोटाला, जमीन अधिग्रहण, आउट सोर्सिंग समेत कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर प्रहार कर रहे है, आउट सोर्सिंग मामले में रमन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रमन सरकार प्रदेश के युवाओं का हक छीनकर आरएसएस के लोगों और दूसरे प्रदेश के युवाओं को दे रहे है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के लाखों युवा बेरोजगार है, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 60 हजार शिक्षकों की कमी है, 2 हजार लेक्चरों की कमी है और 3 हजार आदिवासी स्कूल बंद हो चुके हैं, राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही आउट सोर्सिंग बंद कर दी जाएगी |

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है, आज तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खपरी में तखतपुर में बिलासपुर जिले के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पहुंचे हुए थे | राहुल गांधी ने चुनावी आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइये, शैलेश पांडेय, रशिम सिंह समेत कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाए | उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसका मतलब आम लोगों की सरकार बनेगी, गरीब किसानों की सरकार बनेगी |

कांग्रेस लाएगी जमीन अधिग्रहण कानून

राहुल गांधी ने कहां कि पीएम मोदी और रमन सिंह छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों की जमीन उद्योग लगाने के नाम से छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया जा रहा है, जमीन छीनने के बाद ना तो वहां उद्योग लगती है, और ना ही छीनी हुई जमीन किसान को वापस किया जाता है, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार थी तो हमारी सरकार ने जमीन अधिग्रहण कानून लाया था, जब फिर से छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी तो हम फिर से जमीन अधिग्रहण कानून छत्तीसगढ़ में लागू करेंगे |

नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला

नोटबंदी मामले में प्रधानमंत्री को आड़े हाथो लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहां कि पीएम मोदी ने नोटबंदी कर के पूरे देश को बैंकों के सामने लाइन पर खड़ा कर दिया था, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहां कि पीएम मोदी गरीबों की पैसा छीनकर देश के उद्योगपतियों को दिया जा रहा है, राहुल गांधी ने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा गोपोटाला बताया है,  इसके साथ ही उन्होंने कहां कि पीएम मोदी ने चुनाव जितने के लिए जो वादे किए थे उसमें से एक भी वादा उन्होंने पुरे नहीं किया है |

किसानों को दो साल का बकाया बोनस मिलेगा

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो दो साल का बोनस किसानों को नहीं दिया है, कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को दो साल का बोनस दिया जाएगा, और 2500 रुपए समर्थन मूल्य के साथ धान खरीदा जाएगा, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हर जिले में फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री खोली जाएगी, इससे किसानों को सही दाम मिलने के साथ ही छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिलेगा |

Back to top button
close