चुनाव

बिलासपुर में PM मोदी ने राहुल गाँधी पर कसा तंज, बोले – घोषणा पत्र में जनता से ज्यादा “नामदार” को महत्व, 150 बार ‘सर’ कहा गया…. जो मां-बेटे जमानत पर घूम रहे, वो आज मोदी को सर्टिफिकेट दे रहे हैं : 
मोदी 


छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, इस बीच, दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अब भी जारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया |
बिलासपुर की रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि

छत्तीसगढ़ के लिए जब कांग्रेस घोषणा पत्र जारी कर रही थी, तो नामदार के लिए 150 बार ‘सर’ का प्रयोग किया गया, प्रधानमंत्री ने कहा कि जो मां-बेटे रुपयों की हेरा-फेरी पर जमानत पर घूम रहे हैं वो आज मोदी को प्रमाण पत्र दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण ही फर्जी कंपनियां पकड़ी गई, उसी वजह से आपको जमानत पर रहना पड़ रहा है |

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए पैसा पहले भी था, लेकिन पहले लोगों के बिस्तर के नीचे दबे हुए थे, ये नोटबंदी के कारण ही रुपया पैसा आया, जिसके कारण आज विकास हो रहा है, कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है, तो 15 पैसा पहुंचता है बीच में कौन-सा पंजा 85 पैसा ले जाता था, उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण ही ये पैसा बाहर निकला है |
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 8 जिलों की 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, जबकि बाकी 72 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, प्रधानमंत्री की ये रैली बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में है |

 

Back to top button
close