चुनाव

Breaking : छबिंद्र कर्मा ने लिया नाम वापस, मां देवती कर्मा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया था ऐलान….कांग्रेस के लिए बड़ी राहत

कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने से अपनी मां देवती कर्मा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने मैदान में उतरे छबिंद्र कर्मा ने आज नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है, इस दौरान उन्होंने ने कहां कि वे अब कांग्रेस के हित में अपनी मां देवती कर्मा के लिए प्रचार करेंगी, छबिंद्र कर्मा के घर वापसी से जहां घर में ख़ुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस के लिए भी राहत की खबर है, क्योकि अगर छबिंद्र कर्मा चुनाव लड़ते तो सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही होता |
बता दें कि दंतेवाड़ा सीट से टिकट नहीं मिलने पर छबिंद्र कर्मा ने अपनी मां  देवती कर्मा के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने मैदान में उतरे थे, छबिंद्र कर्मा के मैदान में उतरने से कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ गई थी, निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेश भघेल सही कई बड़े नेताओं ने छबिंद्र को नाम वापस लेने के लिए सभी मना रहे थे, यहां तक कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ उनकी मां देवती कर्मा ने भी छविन्द्र कर्मा को नामांकन भरते वक्त मनाने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी छविन्द्र कर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया था, हालंकि कुछ दिन पहले छबिंद्र को लेकर देवती कर्मा ने अपने एक बयान में कहां था कि वो मेरा बेटा है, मां की बात मानेगा आज नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन छबिंद्र कर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया है |

Back to top button
close