चुनाव

छत्तीसगढ़ चुनाव : आंकड़ों में देखिए पहले चरण का समीकरण, मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर…..2013 में भाजपा को राजनांदगांव में 2 तो बस्तर में सिर्फ 4 सीटों पर मिली थी जीत

छत्तीसगढ़ के सियासी रण के लिए पहले चरण का मतदान बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, पहले चरण में 18 सीटों पर होने वाली विधानसभा चुनाव में मुख्यमत्री डॉ रमन सिंह सहित बीजेपी और कांग्रेस के कई मंत्री नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, पिछले साल 2013 विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 18 सीटों में से 12 सीट कांग्रेस का हाथ लगा था, जबकि 6 सीट बीजेपी के झोली में गया था, बस्तर संभाग के 12 सीटों में से 8 सीट कांग्रेस ने जीता था, तो वही 4 सीट भाजपा ने, इसी तरह से राजनांदगांव के 6 सीटों में 4 सीटों में कांग्रेस ने जीत हासिल किया था, तो 2 पर बीजेपी को जीत मिली थी |  


 

पहले चरण में ये दिग्गज होंगे मैदान में
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 18 सीटों में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, पहले चरण के कुछ विधानसभा सीट ऐसी है, जिन पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने जा रही है, ऐसे में पहले चरण का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है, पहले चरण में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, वन मंत्री महेश गांगडा, शिक्षा मंत्री केदार कश्यप तो वही कांग्रेस के कवासी लखमा, लखेश्वर बघेल, देवती कर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी रहेगी | 


आप और जोगी फैक्टर करेगा काम
प्रदेश के इन 18 सीटों में आदिवासियों का प्रभाव ज्यादा है, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने पहले से ही आदिवासी युवा नेता कोमल हुपेन्डी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाकर आदिवासियों को साधने मैदान पर उतारा है, वहीं कांग्रेस से अलग होकर नए पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी इस बार विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी और सीपीएम के साथ मिलकर लड़ रहे है, अजित जोगी का यह गठबंधन इन दोनों पार्टियों के लिए मुसीबत बन सकती है, यह गठबंधन इस बार आंकड़ों का खेल भी बिगड़ सकती है, बीजेपी से कही ज्यादा असर कांग्रेस को पड़ने की संभावना जताई जा रही है,वहीं आम आदमी पार्टी को कोमल हुपेन्डी को मुख्यमंत्री के चेहरा बनाये जाने का फायदा भी मिल सकता है |


बस्तर और राजनादगांव में कांग्रेस आगे
 छत्तीसगढ़ के सियासी रण के लिए पहले चरण का मतदान काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, ये पहले चरण की मतदान ही किसी भी राजनीति पार्टी का भाग्य बदल सकता है, बात दें कि पिछले साल 2013 विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 18 सीटों में कांग्रेस को 12 सीट मिला था, जबकि बीजेपी को 6 सीट से ही संतुष्ट होना पड़ा था, बस्तर की 12 सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 4 सीट मिला था, वही राजनांदगांव के 6 सीटों में से 4 सीट कांग्रेस ने जीता था, बीजेपी के हाथ में सिर्फ दो ही सीट आया था |
8 जिलों के 18 सीट
प्रथम चरण में बस्तर संभाग के सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा सीट, बीजापुर जिले के बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा, बस्तर जिले के चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर, नारायणपुर जिले के नारायणपुर, कोण्डागाँव जिले के केशकाल और कोण्डागाँव, कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापुर और कांकेर तथा राजनांदगाँव जिले के खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगाँव, डोंगरगाँव, खुज्जी और मोहला-मानपुर विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे।

छत्तीसगढ़ का नक्शा जिले के अनुसार

आंकड़ों में देखिए 2013 के परिणाम

मुख्यमंत्री के गढ़ राजनादगांव के 6 विधानसभा सीट के 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्ज़ा है, वही दो सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा है |


राजनांदगाव – मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगाव में कुल 180300  मतदाता है, जिनमें से 86797 मतदाताओं ने रमन सिंह को वोट किया था, जबकि कांग्रेस की अलका मुदलियार को 50931 वोट मिला था, दोनों के बीच जीत का अंतर 24.15 फीसदी था, आईएनडी  के विजय पांडेय को 2044 वोट मिला था, वही नोटा यहां पर चौथे स्थान पर थी और पांचवे स्थान पर बसपा ने जगह बनाई थी | 


खैरागढ़खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 180440 मतदाता है,जिनमें से 46.07 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था, कांग्रेस के गिरवर जंघेल को 70133 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के कोमल जंघेल को 67943 वोट मिला था, वही 4643 मतदाताओं ने नोटा को चुना था, बसपा यहां पर चौथे स्थान पर थी, बसपा को कुल 3043 वोट मिला था |
डोंगरगढ़विधानसभा सीट डोंगरगढ़ (एससी) के 177656 वोटरों में से 67158 मतदाताओं ने भाजपा के सरोजनी बंजारे को वोट किया था, जबकि कांग्रेस के डॉ थानेश्वर पाटील को 62474  वोट मिला था, वही यहां पर गोगपा के संजीव कुमार डोंगरे को 4692 वोट मिला था, नोटा चौथे स्थान पर थे और बसपा पांचवे स्थान पर |
डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र में कुल 170089 मतदाता है, जिनमें से 46.76 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस को वोट किया था, कांग्रेस के दलेश्वर साहू को 67755 वोट मिला था जबकि बीजेपी को 45.59 फीसदी यानि बीजेपी प्रत्याशी दिनेश गाँधी को 66057 वोट मिला था, जिसमें जीत का अंतर 1.17 फीसदी था, नोटा तीसरे स्थान पर था और बसपा पांचवे स्थान पर जगाई बनाई थी |
कुज्जीविधानसभा खुज्जी में कुल 162496 मतदाता है, जिनमें से 51873 मतदाताओं ने कांग्रेस के भोलाराम साहू को वोट किया था, जबकि आईएनडी के राजिंदर भाटिया को 43179  वोट मिला था, दोनों के बीच जीत का अंतर 6.29 फीसदी था, भाजपा यहां पर तीसरे स्थान पर थी, भाजपा के विजय दुखु राम साहू 28122 वोट मिला था, 4608 मतदाताओं ने नोटा को चुना था | 
मोहला मानपुरमोहला मानपुर में कुल 144100 मतदाता है, इनमें  से 36.79 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस को वोट किया था, कांग्रेस के तेज कुमार गोवर्धन नेताम को 42648 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के भोजेश शाह मांडवी को 35.96 फीसदी वोट मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 0.83 फीसदी था, आईएनडी के टैटू राम भुआर्य 10701 वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे, वहीँ 5742 मतदाताओं ने नोटा को चुना था |

बस्तर के 12 सीटों में आठ पर कांग्रेस का कब्ज़ा
अंतागढ़विधानसभा अंतागढ़  में कुल 146653 मतदाता है,जिनमें से 53258 मतदाताओं ने बीजेपी के विक्रम उसेंडी को वोट किया था, जबकि कांग्रेस के मंतूराम पवार  को 48183 मतदाताओं ने वोट किया था, वही इस सीट पर 4710 मतदाताओं ने नोटा को चुना था |
भानुप्रतापपुरविधानसभा भानुप्रतापपुर में कुल 178055 मतदाता है जिनमें से 45.98 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था,कांग्रेस के मनोज सिंह मांडवी को 64837 वोट मिला था,जबकि  बीजेपी के सतीश लाठिया को 42.62 फीसदी यानि 49941 वोट मिला था, जिसमे  जीत का अंतर 10.56  फीसदी था, आईएनडी यहां पर तीसरे स्थान पर थी जबकि नोटा चौथे स्थान पर था |
कांकेरविधानसभा कांकेर में कुल159997 मतदाता है, इनमें से 39.99 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था, कांग्रेस के शंकर ध्रुवा को 50586 वोट मिला था,जबकि बीजेपी के संजय कोडोपी को 36.33 फीसदी यानि 45961 वोट मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 3.66 फीसदी था, वही आईएनडी के महेंद्र गावड़े को 9727 वोट मिला था, वही 5208 मतदाताओं ने नोटा को चुना था |
केशकालविधानसभा केशकाल में कुल 170124 मतदाता है,इनमें से 53867 मतदाताओं ने कांग्रेस के संतराम नेताम को वोट किया था, जबकि बीजेपी के सेवक राम नेताम को 45178 वोट मिला था, आईएनडी के दानीराम मरकाम को 16962 वोट मिला था, वही 8381 मतदाताओं ने नोटा को चुना था |
कोंडागांवविधानसभा कोंडागांव में कुल 148369 मतदाता है,इनमे से 54290 मतदाताओं ने कांग्रेस के मोहन मरकाम को वोट किया था जबकि बीजेपी के लता उसेंडी को 49155 मतदाताओं ने मतदान किया था, जिसमें जीत का अंतर 4.09  फीसदी था, वहीँ 6770 मतदाताओं ने नोटा को चुना था | सीपीआई इस सीट पर चौथे स्थान पर थी | 

नारायणपुरविधानसभा नारायणपुर में कुल 160323  मतदाता है, इनमें से 48.78 फीसदी मतदाताओं ने बीजेपी को वोट किया था, बीजेपी के केदार कश्यप को 54874 वोट मिला था, वहीँ कांग्रेस के चन्दन सिंह कश्यप को 37.40 फीसदी यानि की 42074 वोट मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 11.38  फीसदी था,जबकि 6731 मतदाताओं ने नोटा को चुना था, बसपा इस सीट पर चौथे स्थान पर थी, बसपा को यहां 2776  वोट मिला था |
बस्तरविधानसभा बस्तर में कुल 135903 मतदाता है,इनमे से 57656  मतदाताओं ने कांग्रेस के लखेश्वर बघेल को मतदान किया था, जबकि बीजेपी के डॉ सुभाऊ कश्यप को 38774 मतदाताओं ने मतदान किया था, वही 5529 मतदाताओं ने नोटा को चुना था | सीपीआई यहां पर चौथे स्थान पर थी |
जगदलपुर विधानसभा जगदलपुर में कुल 176546 मतदाता है, इनमें से 49.87 फीसदी यानि की 64803  मतदाताओं ने बीजेपी के संतोष बाफना को वोट किया था, जबकि 37.05 फीसदी यानि की 48145  मतदाताओं ने कांग्रेस के शामू कश्यप को वोट किया था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 12.82 फीसदी था, नोटा यहां पर भी तीसरे स्थान पर थी, जबकि सीपीआई चौथे स्थान पर था |
चित्रकोटविधानसभा चित्रकोट में कुल 151239 मतदाता है, जिनमें से 50303 मतदाताओं ने कांग्रेस के दीपक कुमार बैज को वोट किया था,जबकि बीजेपी के बैदूराम कश्यप को 37974  वोट मिला था, वही सीपीआई के सोनाधर नाग को 11099 वोट मिला था, जबकि 10848 मतदाताओं ने नोटा को चुना था |
दंतेवाड़ाविधानसभा दंतेवाड़ा में कुल 174963 मतदाता है,जिनमें से 38.23  फीसदी मतदातओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया था,कांग्रेस के देवती कर्मा को 41417 वोट मिला था,जबकि बीजेपी के भीमाराम मांडवी को  32.70 फीसदी यानि की 35430 वोट मिला था, वही सीपीआई के बोम्मादा राम कोवशी को 12954 वोट मिला था, जबकि 9677 ने नोटा को चुना था |
बीजापुरबीजापुर विधानसभा सीट में कुल 157334 मतदाता है,इनमें से 29066 मतदाताओं ने बीजेपी के महेश गांगडा को वोट किया था,जबकि कांग्रेस के विक्रम मांडवी को 20091  वोट मिला था, वही 7179 मतदाताओं ने नोटा को चुना था, जबकि सीपीआई यहां पर चौथे नम्बर पर था, सीपीआई के अल्वा मदनाइया को 5942 वोट मिला था |
कोंटाकोंटा विधानसभा सीट में कुल 156838  मतदाता है, इनमें से 27610 मतदाताओं ने कांग्रेस के कवासी लखमा को वोट किया था, जबकि बीजेपी के धनी राम बरसे को 21824  वोट मिला, वही सीपीआई के मनीष कुंजाम को 19834 वोट मिला था, जबकि 4001 मतदाताओं ने नोटा को चुना था |

Back to top button
close