द बाबूस न्यूज़

चुनाव से पहले IAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा!….2003 बैच के 8 व 2006 बैच के 6 अफसरों को मिला प्रमोशन, पढ़िए नाम

राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पूर्व आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को प्रमोशन का तौफा दिया है । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2003 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को क्रियेट किये गये विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है । इसी तरह से 2006 के 6 अफसरों को प्रमोशन दिया गया है | 

शासन ने 2003 बैच के 8 आईएएस अफसरों में से 7 अफसरों को प्रमोशन देकर उस विभाग में पोस्ट किया गया है, जबकि ईमिल लकड़ा का प्रभार बदला गया है ।

इसी प्रकार 2003 बैच के जिन अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, उनमे – 


परदेशी सिद्धार्थ कोमल, 2003 बैच, सचिव ऊर्जा विभाग तथा आयुक्त गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार |
रीना बाबा साहब कंगाले, 2003 बैच, सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास पिछड़ा विभाग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास का अतिरिक्त प्रभार |
रितु सेन, 2003 बैच, अपर आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली को ओएसडी सह अपर आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नयी दिल्ली |
अविनाश चंपावत, 2003 बैच, सचिव जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव स्वतंत्र धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व विभाग |
ए कुलभूषण टोप्पो, 2003 बैच, विशेष सचिव वन विभाग से सचिव वन विभाग |
नरेंद्र कुमार शुक्ला, 2003 बैच, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन तथा नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का अतिरिक्त प्रभार |
निरंजन दास, 2003 बैच, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास |
ईमिल लकड़ा, 2003 बैच, विशेष सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से आयुक्त सह संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा बनाये गये हैं।


2006 बैच के अफसर – 

अंकित आनंद, 2006 बैच, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी |

पी दयानंद, 2006 बैच, कलेक्टर बिलासपुर |

सीआर प्रसन्ना, 2006 बैच, कलेक्टर धमतरी |

एलेक्स पॉल मेनन, 2006 बैच, विशेष सचिव, इलेक्ट्रानिक सूचना प्रद्योगिकी विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिप्स का अतिरिक्त प्रभार |

भुवनेश यादव, 2006, विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का अतिरिक्त प्रभार संचालक खाद्य नागरीक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार |

एस भारती दासन, 2006, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ |


Back to top button
close