द बाबूस न्यूज़
Trending

इस राज्य के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल….एक ही दिन में 21 IAS, 56 IPS और 28 IFS का ट्रांसफर, अब तक 288 अफसरों का हुआ तबादला….कई जिलों के कलेक्टर और SP बदले

राजस्थान के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है, गहलोत सरकार ने 1 जनवरी को हुए प्रमोशन के बाद 21 आईएएस, 28 आईएफएस, 56 आईपीएस और 183 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची देर रात जारी कर दी, कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 3 APO आईएएस, 3 आईपीएस, 2 आईएफएस को पोस्टिंग दी गई है, वहीं, 3 जिलों में कलेक्टर और 12 जिलों में SP बदले गए हैं |

इन आईएएस का हुआ तबादला

सुधांशु पंत को, अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी
नवीन महाजन को प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन विभाग
मुग्धा सिन्हा को शासन सचिव कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग
मंजू राजपाल को शासन सचिव पंचायती राज आयुक्त पंचायती राज
आशुतोष ए टी पाण्डेनकर को शासन सचिव उद्योग लघु एवं मध्यम राजकीय उपक्रम
PC किशन को सचिव ग्रामीण विकास
गजानंद शर्मा को आयुक्त एवं शासन सचिव निशक्तजन
सुरेश चंद गुप्ता को शासन सचिव आयुर्वेदिक एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति
दिनेश कुमार यादव को शासन सचिव सामान्य प्रशासन
रोहित गुप्ता प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड
यज्ञ मित्र सिंह देव को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर
सांवरमल वर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चूरू
डॉ मोहन लाल यादव को आयुक्त विभाग विभागीय जांच
मेघराज सिंह रतनू को निदेशक उद्यानिकी राजस्थान
राजेंद्र विजय को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बारां
हरिमोहन मीणा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़
निकया गोहाएन को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर
गवांडे प्रदीप केशवराव को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
अंजली राजोरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर
प्रताप सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंडस्ट्री विकास प्राधिकरण अलवर
रिया केजरीवाल को सचिव नगर विकास न्यास अलवर

इसी प्रकार 28 आईएफएस का तबादला किया गया

दीप नारायण पांडे को प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर
अरिजीत बनर्जी को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सिल्वीकल्चर जयपुर
पवन कुमार उपाध्याय को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक शासन सचिव पर्यावरण विभाग
गोविंद सागर भारद्वाज को सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
वेंकटेश शर्मा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशिक्षण एवं नोडल अधिकारी एफसीए
आनंद मोहन को अध्यक्ष प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन
उदयशंकर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक
केसीए अरुण प्रसाद को मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
कैलाश चंद मीणा को मुख्य वन संरक्षक जयपुर
आकांक्षा महाजन को मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर
चंदा राम मीणा को वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन भरतपुर
अमर सिंह गोठवाल को वन संरक्षक जयपुर
महेश चंद गुप्ता को वन संरक्षक अजमेर
शारदा प्रताप सिंह को वन संरक्षक वन्यजीव कार्यालय मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर
मनफूल सिंह को वन संरक्षक जयपुर
हरिणी वी को कार्यालय आयोजना अधिकारी उदयपुर टी मोहन राज को उपवन संरक्षक चित्तौड़गढ़
विक्रम केसरी प्रधान को संयुक्त सचिव पर्यावरण विभाग जयपुर
सुदीप कौर को उप वन संरक्षक जयपुर उत्तर
सोनल जोरिहर को उपवन संरक्षक बूंदी
संग्राम सिंह कटियार को उपवन संरक्षक जालौर
अजय चित्तौड़ा को उप वन संरक्षक टेरिटोरियल करौली मुकेश सैनी को उपवन संरक्षक उदयपुर
सविता दहिया को उपवन संरक्षक चूरू
रामचंद्र भाकर को उपवन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक आरटीआर करौली
श्ररवन कुमार आर को उप वन संरक्षक टेरिटोरियल टोक वैकदोथ छेथन कुमार को उपवन संरक्षक बारां
सुनील कुमार को सहायक वन संरक्षक टोंक

इसी तरह से 56 आईपीएस के तदादले –

नीना सिंह को ADG सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग
गोविंद गुप्ता को ADG आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण
बिनीता ठाकुर को ADG भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर सचिन मित्तल को ADG प्रशिक्षण जयपुर
संजीब कुमार नर्जरी को ADG पुनर्गठन एवं नियम
हवा सिंह घुमरिया को महानिरीक्षक जयपुर रेंज
एस सेंगथिर को महानिरीक्षक अजमेर रेंज
हिंगलाज दान को महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर
सत्यवीर सिंह को महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज
यू एल छानवाल को महानिरीक्षक पुलिस आरएसी जयपुर
राजेश मीणा को महानिरीक्षक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण जयपुर
सुरेंद्र कुमार गुप्ता को महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर
रविदत्त गोड को महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज
लक्ष्मण गौड़ को महानिरीक्षक पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय जयपुर
प्रसन्न कुमार खमेसरा को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज
अनिल कुमार टांक उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर
कैलाश चंद्र बिश्नोई को उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर
अमनदीप सिंह कपूर को उपमहानिरीक्षक पुलिस एटीएस एंड एसओजी जयपुर
डॉ रवि को उपमहानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी जयपुर
बारहट राहुल मनहर्दन को उपमहानिरीक्षक पुलिस आरपीटीसी जोधपुर
रणधीर सिंह को उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर
राहुल कोटोकी को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर
प्रीति चंद्रा को पुलिस अधीक्षक बीकानेर
हरेंद्र कुमार महावर को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण
राजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर
जगदीश चंद्र शर्मा को पुलिस अधीक्षक अजमेर
राजेंद्र प्रसाद गोयल को पुलिस अधीक्षक सिविल राइट जयपुर
कालूराम रावत को पुलिस अधीक्षक पाली
प्रीति जैन को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़
योगेश यादव को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर
कुंवर राष्ट्रदीप को पुलिस अधीक्षक सीकर
अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण
रामेश्वर सिंह को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर
गगनदीप सिंगला को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर
विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा
राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक उदयपुर
देशमुख परिसर अनिल को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर
मनीष अग्रवाल को कमाण्डेन्ट स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स जयपुर
मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर
प्रहलाद सिंह किशनियाँ को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं
राशि डोगरा डूडी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर
अभिजीत सिंह को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व
अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक दौसा
मोनिका सेन को पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस आयुक्तालय जोधपुर
अमृता दुहान को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर
रिचा तोमर को उपायुक्त पुलिस जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर
दिगंत आनंद को पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर
शैलेंद्र सिंह इंदौलिया को अति पुलिस अधीक्षक बीकानेर
राजऋषि राज वर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व
वँदिता राणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर मुख्यालय
देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक भरतपुर
विनीत कुमार बंसल को पुलिस अधीक्षक बारां
नारायण टोगस को पुलिस अधीक्षक चूरू
मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक सिविल राइट्स जयपुर
सुधीर जोशी को पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर
राजकुमार चौधरी को प्राचार्य आरपीटीसी किशनगढ़.

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल

राज्य सरकार ने मंगलवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल कर 183 अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। कार्मिक विभाग के अनुसार जयपुर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेन्द्र शर्मा को राजस्थान राज्य खाद्य आपूर्ति निगम में महाप्रबंधक, राजस्थान राज्य पाठयपुस्तक मंडल के सचिव हरलीलाल अटल को लोक सेवा और लोक समस्या समाधान में संयुक्त सचिव के पद पर लगाया गया है। सूची के मुताबिक कई जिलों के अतिरिक्त कलेक्टर और उपखंड अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।

Back to top button
close