द बाबूस न्यूज़

बिग ब्रेकिंग : 17 IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल, CM के पीएस गौरव द्विवेदी को आबकारी, वाणिज्य की जिम्मेदारी, आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा, परदेशी PWD सचिव बनाए गए…देखिये पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय में सचिव स्तर के अफसरों का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर आदेश जारी किया है | इस फेरबदल में 17 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी से स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमेन से उन्हें मुक्त करते हुए सरकार ने उन्हें आबकारी और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, उनकी अन्य जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी, आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का चेयरमैन बनाया है। सिद्धार्थ कोमल परदेसी को संस्कृति विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें पीडब्यूडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ वह सड़क विकास निगम के एमडी भी होंगे. उनकी जगह अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है |


राज्य सरकार ने आज डेढ़ दर्जन से ज्याद आईएएस अफसरों के ट्रासफर आर्डर जारी किये है। 


संगीता पी- सचिव- वाणिज्य कर (अतिरिक्त प्रभार)
ए के टोप्पो- रेवेन्यू बोर्ड- बिलासपुर
प्रसन्ना आर- सचिव, सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रौद्योगिकी
धनंजय देवांगन- सचिव- कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं
मुकेश बंसल- कमिश्नर- ट्राइबल ( अतिरिक्त प्रभार)
सुबोध सिंह- सचिव, पीएचई
डीडी सिंह- सचिव, जीएडी
रीता शांडिल्य- सचिव- राजस्व
एस प्रकाश- विशेष सचिव- पंचायत
समीर विश्नोई- सीईओ- चिप्स
अनुराग पांडेय- संयुक्त सचिव- वाणिज्य एवं उद्योग ( अतिरिक्त प्रभार)
धर्मेंश साहू- डायरेक्टर- ओडीएफ
रमेश कुमार शर्मा- कमिश्नर- वाणिज्य कर

Back to top button
close