CM भूपेश ने PM मोदी को लिखी चिट्टी, कहा- वन अधिनियम में संशोधन करने से वनवासियों के जीवन में आएगा बदलाव ….वन क्षेत्र में 5 मेगावाट के सौर सयंत्र लगाने की मांग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वनो में निवास करने वाले लोगों के विकास के लिए उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वन सरंक्षण अधिनियम में संशोधन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है |

पीटएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वनों के आधिक्य के कारण वन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के जीवन अत्यंत कठिन हो गया है | कृषि, व्यापार, उद्योग, सेवा, क्षेत्र, संचार एवं परिवहन का प्रसार वन अधिनियम और वन सरंक्षण अधिनियम के कड़े नियमों के कारण अत्यंत सिमित है |

सीएम भूपेश ने आगे लिखा है कि प्रदेश के 10 चिन्हांकित जिलों में से 9 जिलों के अधिकांश भागो में वन है, वन अधिनियम के कड़े नियमो के कारण वन में निवास करने वाले लोगों के आय में वृद्धि, गरीबी में कमी इनके जीवन में सुधर करना एक चुनौती पूर्ण लक्ष्य बन गया है |

मुख्यमंत्री ने वन क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के जीवन में सुधार के लिए प्रदुषण मुक्त लघु उद्योग की स्थापना करने को कहा है, साथ सीएम भूपेश ने लघु उद्योग, लघु वनोपज, जैसे इकाइयां की स्थापना के लिए वन संरक्षण अधिनियम में आवश्यक संशोधन कर वानिकी गतिविधियों में शामिल किए जाने के लिए आग्रह किया है, जिससे इन क्षेत्रों में लागु उद्योगों की स्थापना हो सके |

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों में संशोधन कर सौर ऊर्जा परियोजनाओं को हरित गतिविधियों में मान्य करने के लिए आग्रह किया है |

Back to top button
close