एक्शन पर CM भूपेश….निगम आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी…समयपाल संस्पेंड….लोगों की समस्या के निराकरण में कोताही बरतने पर की गई कार्रवाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर दुर्ग नगर निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इसके साथ ही समयपाल शिव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है |

बता दें कि नगर पालिका निगम दुर्ग क्षेत्र के बोरसी निवासी रवि नायक द्वारा बोरसी क्षेत्र में पागल कुत्ते द्वारा स्थानीय निवासियों तथा मवेशियों को काटने की शिकयत दर्ज करायी गई थी, जिसे दुर्ग के समयपाल शिव शर्मा को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया था, लेकिन उनके द्वारा नागरिक की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी |

जिक्से बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा समस्या का निदान नहीं होने पर व्यथित होकर संबंधित नागरिक द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन पर शिकायत की गई। मुख्यमंत्री द्वारा रवि नायक की शिकायत का त्वरित निराकरण नहीं करने तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

वही नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि, नागरिकों की समस्याओं का समाधान, संवेदनशीलता के साथ त्वरित रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button
close