चुनाव

PM मोदी के नक्सलवाद वाले बयान पर राहुल गांधी का सीधा पलटवार, बोले – हमें देशभक्ति समझाने की कोशिश न करें…कांग्रेस पार्टी में शहीदों की लाइन लगी है…पनामा पेपर में फिर CM रमन सिंह पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार प्रसार थमने से पहले जगदलपुर के लालबाग मैदान में चुनावी आम सभा को सम्बोधित किया,राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी  और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी ने नक्सलवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नक्सलवाद की बात करते हैं पर सही मायने में संघर्ष कांग्रेस ने किया है। हमने अपने लोगों को खोया है बीजेपी ने नहीं। नक्सलवाद की बात खुद प्रधानमंत्री करते हैं और फिर यहां आकर नक्सल हमले में मारे गए बड़े नेताओं का अपमान करते हैं।
उन्होंने कहा मोदी जी आप देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए हम आपकी इज्जत करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप लोगों को अपमान करें। राहुल ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा मोदी जी हमें देशभक्ति समझााने चले हैं जबकि वह यह भूल गए हैं कि कांग्रेस पार्टी में शहीदों की लाइन लगी हुई है।
राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी  और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारकर रमन सिंह दूसरे प्रदेश के युवाओं को रोजगार दे रहे है, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी तो आउट सोर्सिंग को बंद कर दी जाएगी, छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा |
राहुल गांधी ने पनामा मामले में पीएम मोदी और डॉ रमन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पनामा पेपर में नवाज शरीफ का नाम आया तो पाकिस्तान ने उन्हें जेल भेज दिया, पर उसी मामले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह का नाम आया तो न रमन सिंह ने कुछ कहा न ही चौकीदार बने पीएम मोदी ने कुछ कहा |
चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही की जाएगी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश के लोगों के खून पसीने सी कमाई गई पैसा को चिटफंट कंपनियां करोड़ो रुपये घोटाला कर भाग गयी, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गयी, क्योकि रमन सरकार का चिटफंड कंपनी वालों को संरक्षण प्राप्त था, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब हमारी कांग्रेस की सरकर आएगी तो चिटफंड कंपनी वालो पर कार्यवाही की जाएगी, इस दौरान उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, पीएल पुनिया सहिंत अरविंद नेताम मौजूद हैं।

Back to top button
close