पहली छत्तीसगढ़ी बायोपिक फिल्म मंदराजी 26 जुलाई को होगी रिलीज, करन खान के बेहतरीन अभिनय के साथ दिखेगी लोक कला संस्कृति की झलक…फेसबुक-यूट्यूब पर वीडियो लीक करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार करन खान के बेहतरीन अभिनय और पारम्परिक लोक धुनों से सजी नाचा के भीष्मपितामह दुलार सिंह मंदराजी के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म मंदराजी 26 जुलाई को रिलीज हो रही है, रिलीज होने से पहले ही फिल्म सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब और टिकटोक पर खूब धूम मचा रही है |

इस फिल्म में दुलार सिंह मंदराजी के किरदार निभा रहे अभिनेता सुपरस्टार करन खान ने बताया कि इस फिल्म को देखने के लिए देश- विदेश से लोग आ रहे है, फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे राज्य नागपुर, पुणे, दिल्ली, दुबई के लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है |

दुलार सिंह मंदराजी के किरदार निभा रहे अभिनेता करन खान ने बताया कि मंदराजी दाऊ समर्पण और साधना के पर्याय थे, उनके जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव आने के बाद भी उन्होंने नाचा को छत्तीसगढ़ में स्थापित किया, दाऊ जी ने अपनी जिंदगी में धन नहीं कमाया बल्कि अपनी संपत्ति को गंवाया। इसके एवज में उन्होंने सिर्फ नाम कमाया जो बहुधा लोगों के लिए मुश्किल होता है। इस फिल्म में मंदराजी के जिंदगी के ऐसे कई पहलू है जो दर्शकों को देखना और जानना चाहिए |

करन खान ज्योति पटेल मुख्य भूमिका में
इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार करण खान दाऊ मंदराजी के भूमिका में नजर आएंगे। वहीं ज्योति पटेल ने मंदराजी की पत्नी की भूमिका निभाई है, हेमलाल कौशल, नरेश यादव, अमर सिंह लहरे तथा लता ऋषि चंद्राकर नजर आएंगे।

छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक
मंदराजी फिल्म के डायरेक्टर विवेक सार्वा ने बताया कि मंदराजी छत्तीसगढ़ की पहली बायोपिक फिल्म है। दुलार सिंह ने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ी नाचा को देश और दुनिया में एक नई पहचान दी है। उनकी कोशिश है कि इस फिल्म के माध्यम से दुलार सिंह के जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्शकों के बीच लाया जाए।

छत्तीसगढ़ी नाचा को दाऊ दुलार सिंह मंदराजी ने देश और विदेश में खास पहचान दिलाई, लेकिन उनके जीवन का आखिरी पहर गुमनामी और गरीबी में गुजारा। व्यक्तिगत लाभ को छोड़कर केवल नाचा की समृद्धि को जीवन की सार्थकता माना।

26 जुलाई को होगी रिलीज
बेहतरीन अदाकारी और लोकधुनों से सजी मंदराजी फिल्म मंदराजी फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी, सार्वा प्रोडक्शन्स के बैनर तले और मां नर्मदा फिल्म्स के एसोसिएशन में बनी इस फिल्म का निर्माण किशोर सार्वा और नंदकिशोर साहू ने किया है, फिल्म को खुमान साव ने लिखा है |

महू हव मंदराजी
फिल्म मंदराजी को लेकर प्रदेश में जहा उत्साह देखने को मिल रहे है, वही इन दिनों सोशल पेज पर एक नया ट्रेड चल रहा है, लोग मंदराजी फिल्म के पोस्टर के साथ महू हव मंदराजी कवर लगाकर अपने सोशल पेज पर फोटो काफी शेयर कर रहे है |

इन सिनेमा घरों में होगी प्रदर्शित
मदराजी फिल्म रायपुर के प्रभात व पंडरी सिनेमैक्स, राजनांदगांव के कमल छाया टॉकीज, रायगढ के गोपी टॉकीज, बिलासपुर के जीत टॉकीज, कोरबा के चित्रा टॉकीज, कवर्धा के ईओएस सिनेमा और धमतरी के विमल टॉकीज सहित प्रदेश के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज होगी |

गानों को खूब किया जा रहा है पसंद
मंदराजी फिल्म के गीत जारी होंगे के बाद इस फिल्म के गीत भारत माँ के रतन बेटा, छत्तीसगढिय़ा बोली तोर हावे बड़ मिठास, धनी बिना जग लगे सुन्ना रे, जरा बचके रहना यार गीत को काफी पसंद किया जा रहा है |

सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल करने वालो के खिलाफ मानहानि
फिल्म के निर्देशक योगेश सार्वा ने बताया कि इस फिल्म के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया फेसबुक और यूट्यूब पर फिल्म का वीडियों क्लीप शेयर करने वालों के खिलाफ ढ़ाई करोड़ का मानहानि दावा पेश की जाएगी |

Back to top button
close