पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मोतीलाल वोरा को अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, कहा – गांधी परिवार से मुक्त हुई कांग्रेस

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे दिए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की खबर मीडिया में आने के बाद बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है, हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक कोई औपचारिक एलान नहीं किया है, लेकिन पार्टी के नियमों के मुताबिक मोतीलाल वोरा का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है |

वही कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के खबरों के भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मोतीलाल वोरा को बधाई दी है. डॉ रमन सिंह ने मोतीलाल वोरा को बधाई देने के साथ ही कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा है कि कांग्रेस गांधी परिवार से मुक्त हुई है |

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है | वही राहुल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की खबर मीडिया पर आ रही है |

पार्टी के संविधान के मुताबिक, वरिष्ठतम महासचिव होने के नाते मोतीलाल वोरा अंतरिम अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है |

वही इस मामले में मोतीलाल वोरा का कहना है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहें. CWC ने राहुल का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है |

बता दें की पार्टी अध्यक्ष के इस्तीफा देने की स्थिति में सबसे वरिष्ठ महासचिव अस्थाई तौर पर अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाते हैं, जब तक कि कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) अध्यक्ष नहीं चुनती है. मोतीलाल वोरा कांग्रेस के वफादारों में गिने जाते हैं. वह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल महासचिव हैं |

Back to top button
close