प्रदेश कांग्रेस की बैठक खत्म….CM भूपेश ने सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के दिए निर्देश, कहा – वित्त आयोग और नीति आयोग ने भी सरकार के कार्यो को सराहा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारिणी बैठक में कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार के 6 माह में जनहित में किए गए कार्यों को शासन के योजनाओं को जान जान तक पहुंचने को कहा है | सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने 6 महिने के कार्यकाल में जनता को राहत देने वाले बड़े फैसले लिये है। हमारे कामों को वित्त आयोग और नीति आयोग ने भी सराहा है।

बता दें कि आज कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठक हुई, इस बिथाक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए थे, । पहली बैठक प्रदेश कार्यकारणी की हुई। दूसरी बैठक जिला एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों की हुई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में कार्यकर्ताओं को काह कि सभी कार्यकर्ता सरकारी अमले से संवाद करें और उन्हे अपना बनाएं, सभी अपने है सबको साथ लेकर चले, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पूर्व रमन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल से छत्तीसगढ़ में बीजेपी कि सरकार थी, मैदानी स्तर पर कोई बायत नहीं सुनती थी, इसलिए प्रदेश के जनताओं ने बीजेपी को हटाकर हम पर विश्वास बनाया है |

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्त्ता राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए, उन्हें सरकार की उपलब्धियों को बताए |

Back to top button
close