Yuvraj Singh Biopic: धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक, T-Series ने किया फिल्म बनाने का ऐलान

Yuvraj Singh Biopic: एमएस धोनी और कपिल देव जैसे मशहूर क्रिकेटरों पर फिल्में बनने के बाद अब युवराज सिंह की लाइफ पर भी फिल्म बनाने का ऐलान हो गया है, युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे आइकॉनिक लेफ्ट हैंडर खिलाड़ियों में से एक है।
भारतीय क्रिकेट टीम की 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह को कोई भी देश कभी नहीं भूल सकता. वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने बल्ले और गेंद, दोनों से इंडियन टीम के वर्ल्ड कैप कैम्पेन को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया था. एक तरफ वो जहां ग्राउंड पर पूरी जान लगा रहे थे, वहीं उनका शरीर एक अलग जंग लड़ रहा था।
युवराज की लाइफ पर अनाउंस हुई बायोपिक
बड़ी प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने, रवि भागचंदका के साथ मिलकर युवराज सिंह की बायोपिक अनाउंस की है. ‘एनिमल’, ‘कबीर सिंह’ और ‘तानाजी’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर भूषण ने बताया कि वो युवराज पर बायोपिक को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।
रवि ने युवराज के साथ अपने कनेक्शन को लेकर कहा, ‘युवराज कई सालों से अच्छे दोस्त रहे हैं. मुझे बहुत सम्मान महसूस हो रहा है कि उन्होंने अपने अद्भुत क्रिकेटिंग सफर को एक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में बदलने के लिए हमपर भरोसा दिखाया. युवी सिर्फ एक वर्ल्ड चैंपियन नहीं हैं, लेकिन हर तरह से एक सच्चे लेजेंड हैं, मेकर्स ने अभी युवराज की बायोपिक के लिए कास्ट और क्रू नहीं अनाउंस किया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में युवराज का किरदार कौन निभाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के अनुसार क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, ‘मैंने हाल ही में एनिमल देखी और मुझे लगता है कि रणबीर कपूर मेरी बायोपिक के लिए सही विकल्प होंगे। लेकिन आखिरकार, यह निर्देशक का फैसला होगा। हम निश्चित रूप से इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही कुछ अच्छी खबर मिलेगी।’ युवराज ने अपनी बायोपिक योजनाओं की खबर की पुष्टि ऐलान से पहले ही की थी और अब उन्होंने दर्शकों के साथ खुशखबरी साझा भी कर दी है।