छत्तीसगढ़ खबरें

बिलासपुर में दिनदहाड़े चाकू मारकर युवक की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप

बिलासपुर में चाकूबाजी की घटना बढ़ती जा रही है, जहां पिछले दिनों एक चाकू के हमले से एक युवक की मौत हो गया था, वहीं आज फिर एक युवक की मौत हो गई है, पुराने विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया, जिससे युवक की मौत हो गई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है की रोज की तरह तिफरा बछेरा पारा निवासी आकाश सूर्या सुबह 9 बजे अपने काम पर जा रहा था, इसी दौरान इसी क्षेत्र के शुभम साहू ने पुरानी विवाद को लेकर आकाश सूर्य को मोहल्ले में रोक दिया, शुभम ने आकाश के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया, मना करने पर शुभम आकाश के साथ मारपीट करने लगा इतने में ही शुभम ने आकाश के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया, अचानक हुए हमले से आकाश खुद को संभाल नहीं पाया और वो जमीन में जा गिरा।

घटना की जानकारी वहां उपस्थित लोगों ने थाना सिरगिट्टी पुलिस को दी, वही आकाश के परिजनों ने इलाज के लिए सिम्स लेकर गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत आकाश को मृत घोषित कर दिया।

CG NEWS: प्रदेश में बहुत जल्द शुरू होगा लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट, अस्पतालों में बढ़ेंगी नई सेवाएं

Patwari Suspend News: SDM की बड़ी कार्रवाई, पटवारी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला...

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक बार आरोपी शुभम साहू ने आकाश सूर्या पर चाकू से हमला किया था, जिसका रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज काराया गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर पहले ही आरोपी शुभम के खिलाफ कार्रवाई करती, तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती।

 

 

 

 

Back to top button
close