देश - विदेश

मिल गया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा, जानिए कितनी होगी कीमत

कनाडा की हीरा कंपनी लुकारा डायमंड ने अफ्रीकी देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा है. कलिनन डायमंड के बाद यह सबसे बड़ा हीरा है. कलिनन को करीब एक सदी पहले खोजा गया था. उसके बाद अब जाकर इतना बड़ा हीरा मिला है. कलिनन तो खैर ब्रिटिश रॉयल फैमिली के ज्वेलरी में लगा है।

दक्षिण अफ्रीका में अपनी खनन कंपनी चलाने वाले और दुनिया में सबसे बड़ी हीरा कंपनी के पूर्व एग्जीक्यूटिव क्लिफर्ड एल्फिक ने कहा कि यह सैकड़ों सालों में होने वाली दुर्लभ घटना है. यह हीरा मिलते ही इसे खोजने वाली कंपनी लुकारा के शेयर में 40 फीसदी का उछाल आया. माना जा रहा है कि ये हीरा 40 मिलियन डॉलर यानी 335 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का है।

कितनी होगी इस हीरे की कीमत
बता दें कि 2019 में भी करीब 1758 कैरेट का हीरा खोजा गया था जिसे फ्रांस की फैशन कंपनी लुई विटॉन ने खरीद लिया था। हालांकि, इसकी कीमत के बारे में आजतक कोई पुष्ट खबर नहीं है। 2017 में 1111 कैरेट का हीरा 444 करोड़ रुपये में बिका था इसलिए अगर उस हिसाब से भी देखा जाए तो यह हीरा उस हीरे के साइज से दोगुने से भी बड़ा है। इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि ये हीरा 1000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। हालांकि यह केवल अनुमान हैं और हीरे की असली कीमत इससे कहीं अधिक हो सकती है।

यह ‘उच्च गुणवत्ता वाला’ हीरा है जिसे एक्स-रे तकनीक की मदद से खोजा गया। वजन के लिहाज से यह गत 100 से अधिक वर्षों में पाया गया सबसे बड़ा हीरा है, तथा 1905 में दक्षिण अफ्रीका में खोजे गए कलिनन हीरे के बाद यह खदान से निकाला गया दूसरा सबसे बड़ा हीरा है।

बोत्सवाना की खदान से मिला 2,492 कैरेट का विशाल हीरा
अफ्रीकी देश बोत्सवाना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है। यह हीरा 2,492 कैरेट का है। कनाडाई खनन कंपनी के अधिकारी इस खोज के बाद काफी खुश है। बोत्सवाना की सरकार का मानना ​​है कि 2,492 कैरेट का यह विशाल रत्न देश में खोजा गया सबसे बड़ा प्राकृतिक हीरा और किसी खदान से निकाला गया दूसरा सबसे बड़ा रत्न है।

एक्स-रे तकनीक की मदद से खोजा गया हीरा
कनाडा की खनन कंपनी लुकारा डायमंड कॉर्प ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने पश्चिमी बोत्सवाना में अपनी कारोवे खदान से ‘असाधारण’ हीरा बरामद किया है। लुकारा ने बताया कि यह ‘उच्च गुणवत्ता वाला’ हीरा है और इसे एक्स-रे तकनीक की मदद से खोजा गया। वजन के लिहाज से यह गत 100 से अधिक वर्षों में पाया गया सबसे बड़ा हीरा है, तथा 1905 में दक्षिण अफ्रीका में खोजे गए कलिनन हीरे के बाद यह खदान से निकाला गया दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। कलिनन हीरा 3,106 कैरेट का था और इसे कई टुकड़ें कर तराशा गया जिनमें से कुछ ब्रिटिश शाही आभूषणों का हिस्सा हैं।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close