छत्तीसगढ़ में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष?.. कांग्रेस के इन दिग्गज विधायकों के नाम पर चर्चा, कल बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल होगी। चुनाव में हार के बाद छत्तीसग कांग्रेस की ये पहली बैठक होगी। हालांकि इससे पहले दिल्ली में हार की समीक्षा जरूर हो चुकी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ये पहली बैठक है। विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का चयन किया जायेगा। कल दोपहर दो बजे से राजीव भवन में ये बैठक होगी। विधायक दल का नेता चुनने केलिए आलाकमान ने अजय माकन और कुमारी सैलजा को अधिकृत किया है। जानकारी के मुताबिक नेता चयन पर एक लाइन का प्रस्ताव पारित होगा, कि आलाकमान का फैसला विधायक दल को मंजूर होगा।
आपको बता दें कि 3 दिसंबर को हुई मतगणना में भाजपा ने बहुमत के साथ सत्ता परिवर्तन किया था। भाजपा को 54 सीटें मिली थी, वहीं कांग्रेस के खाते में 35 सीटें आयी थी। जहां तक विधायक दल के नेता का सवाल है, तो कयास लग रहे हैं कि जिस तरह से भाजपा ने मुख्यमंत्री आदिवासी को बनाया है, उसी तरह से नेता प्रतिपक्ष भी कांग्रेस किसी आदिवासी को ही बना सकती है। ऐसे में कवासी लखमा का नाम पार्टी आगे कर सकती है। वहीं उमेश पटेल भी दावेदारों में है। एक खेमा ये भी दावा कर रहा है कि ओबीसी का बड़ा चेहरा भूपेश बघेल है, पार्टी उन्हें भी नेता प्रतिपक्ष बना सकती है।