छत्तीसगढ़ खबरें

देखिये वीडियो : बिलासपुर के सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, युवक की जमकर पिटाई….शैलेश बोले – 15 दिनों में अपराध मुक्त बनाने वाले ‘सुशासन बाबू’ ने आते ही जनता का भरोसा तोड़ दिया है

छत्‍तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने सड़क पर जा रहे एक युवक का जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

वीडियो में देख सकते हैं कि दिनदहाड़े सड़क पर आठ-दस गुंडे बदमाश एक यूकर को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं,  सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में यह वीडियो बिलासपुर के रविंद्र नाथ टैगोर चौक, शिव टॉकीज चौक का बताया जा रहा है,  वीडियो में बदमाशों के द्वारा  इस युवक की जमकर पिटाई की जा रही है, यूकर को खुद की बचाने के लिए इधर-उधर भागता फिर रहा है |

किसी ने इस पुरे घटना का वीडियो बना लिया है, जो पुरे दिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है | जानकारी के अनुसार अभी तक इस मामले में पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है |
यह मामला दो सप्ताह पुराना है, इसमें किसी के भी द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है |
एसपी, बिलासपुर
15 दिनों में अपराध मुक्त बनाने वाले ‘सुशासन बाबू’ ने आते ही जनता का भरोसा तोड़ दिया है : शैलेश पांडेय
बिलासपुर में खुलेआम गुंडागर्दी के मामले में पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल को घेरा है | उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने 20 दिन पूरे हो चुके हैं बड़ी मुश्किल से तो मंत्री मण्डल बनाया गया,वहीं बिलासपुर विधानसभा चुनाव के दौरान अपराधिक घटनाओं पर 15 दिनों में बिलासपुर को अपराध मुक्त बनाने जैसी मनगढ़ंत बयानबाजी करने वाले विधायक श्री अमर अग्रवाल जी इन दिनों छुपे छुपे नजर आ रहे हैं। बिलासपुर शहर में बढ़ते अपराध चाकू बाजी लूटपाट के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
दिनदहाड़े शिव टॉकीज चौक पर बड़ी संख्या में युवकों के गुट में खुले आम मारपीट कर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसमें अभी तक किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही नहीं की गई है। वही दूसरी ओर दिल्ली गैंग के आरोपी कई दिनों से लगातार बिलासपुर में महिलाओं एवं बुजुर्गों से लूटपाट कर रहे थे बिलासपुर के थानो में अपराध पंजीकृत है बिलासपुर की जनता डरी हुईं है लेकिन विधायक जी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है।
Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişgrandpashabet giriş
close