Virat Kohli: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है, कोहली ने टेस्ट मैच में 9000 रन पूरे कर लिए हैं, भारत के लिए टेस्ट मैच में 9000 रन पूरा करने के मामले में वे चौथे नंबर पर है, इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने 9 हजार से अधिक रन बनाये है।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है, इस मैच में विराट कोहली ने रिकार्ड बनाते हुए अपने टेस्ट करियर के 9 हजार रन पूरे कर लिया है, कोहली पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में शानदार शुरुआत करते हुए इतिहास रच दिया है।
CG DMF घोटाला : निलंबित IAS रानू साहू की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक भेजा ईडी रिमांड पर
Virat Kohli: भारत के लिए टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाये है, सचिन ने 15921 रन बनाए है वहीं, दूसरे नंबर पर है पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ जिन्होंने 13265 रन बनाए हैं, तीसरे नंबर पर है सुनील गावस्कर जिन्होंने 1012 रन बनाए है, वहीं 9000 रन बनाकर विराट कोहली चौथे नंबर पर है।