देश - विदेश

अमेरिका चुनाव: राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, पीएम मोदी ने अपने दोस्त ट्रंप को दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव जीत गए है वे तीसरी बार व्हाइट हाउस में पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव के आये नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले है, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोट चाहिए रहता है।

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो अमेरिका ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी. मैं हर दिन और अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक नहीं रुकूंगा, जब तक हमारे बच्चों के लिए वो सुरक्षित, मजबूत और सक्षम अमेरिका न बना दूं, जिसके वो लायक हैं. अब हम कोई युद्ध नहीं होने देंगे।

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर ED का छापा,अश्लील फिल्म बनाकर मोटी कमाई का लगा आरोप,पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

 

 

Back to top button
close