न्यूज़सीजी खास
Trending

UPSC प्री क्लियर हुआ है तो मिलेंगे पैसे:छत्तीसगढ़ सरकार देगी 1 लाख, SC-ST कैटेगरी के कैंडिडेट 26 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के ऐसे स्टूडेंट जो यूपीएससी प्री परीक्षा पास कर चुके हैं उनको छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ 1 लाख रुपए मिलेंगे। ये योजना सिर्फ SC और ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है। इसके लिए स्टूडेंट्स को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। जिसके बाद आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की तरफ से कैंडिडेट्स को पैसे दिए जाएंगे।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, इस बार UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए देश से 11.52 लाख लोगों ने आवेदन किए थे। लेकिन इन आवेदनों में से 13,090 उम्मीदवार पास हुए हैं। यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर पास होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। ये चुने हुए लोग मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। UPSC परीक्षा के माध्यम से भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और प्रशासनिक सेवाओं के लिए अधिकारियों को चुना जाता है।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों के आवेदन 26 जुलाई तक किए जाएंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप, पात्रता तथा शर्ते आदिम जाति विकास विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनु.जाति विकास, ब्लाक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर (नवा रायपुर) के पते पर रजिस्ट्रर्ड डाक से भेज सकते हैं।आवेदन करते समय ध्यान रखने वाली बातें

1.कैंडिडेट छत्तीसगढ़ का रहने वाला हो।
2.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो और इसका प्रमाण पत्र हो।
3.UPSC कि परीक्षा में सफल होने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा।4.अगर इससे पहले भी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो चुका है और राशि प्राप्त कर चुका है तो वह इस योजना के योग्य नहीं होगा।”,

CM भूपेश ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर लिखा- लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा
READ
Advertisement
Back to top button