युवक की मौत पर बवाल, आक्रोशित लोगों ने थाने में किया पथराव, थाना प्रभारी और आरक्षक निलंबित, कांग्रेस ने बनाई जांच टीम
पुलिस थाना में अस्पताल कर्मी की मौत के मामले में एसपी ने थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आर्कषक अजय यादव को निलंबित कर दिया है, वहीं एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की है, इस घटना के बाद से लोगों ने जमकर हंगामा मचाते हुए थाने में पथराव भी किये, अस्पताल प्रशासन और मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले की जांच के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की को संयोजक बनाते हुए 8 सदस्यीय जांच टीम गठित की है।
बता दें कि कल 24 अक्टूबर को पुलिस थाना में बलरामपुर अस्पताल के चपरासी गुरुचंद मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, चपरासी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था, जहां चपरासी ने थाना के बाथरूम में अपने गमछा से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी, वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया, साथ ही एसपी थाना के सामने एनएच-343 में चक्काजाम कर दिया था ।
मृतक गुरुचंद मंडल के पिता शांति मंडल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है, मृतक के पिता ने कहा कि हमें थाने में बुलाया गया था, जहां हमारे साथ मारपीट की गई, उनके 17 साल के नाती को भी मारने की धमकी दिए मृतक के पिता ने मीडिया हुए मारपीट का जख्म दिया, उन्होंने बताया कि उनकी बहू पिछले कुछ दिनों से लापता है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया गया था, थाने वाले पूछताछ के लिए बुलाया था उनके बेटे को इससे पहले भी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी थी पुलिस।
वहीं कांग्रेस ने बलरामपुर अस्पतालकर्मी के आत्महत्या मामले की जांच के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की को संयोजक बनाते हुए 8 सदस्यीय जांच टीम गठित की है।