छत्तीसगढ़ खबरें

सेंट्रल लाइब्रेरी की फ़ीस बढ़ाने को लेकर छात्रों का हंगामा, शैलेश बोले – शासन से छात्रों के हित में फैसला लेने की करेंगे मांग

बिलासपुर सेंट्रल लाइब्रेरी की फ़ीस बढ़ाए जाने पर पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने विरोध जताया है, इसके साथ ही पूर्व विधायक पांडेय ने लाइब्रेरी के शुल्क में वृद्धि को वापस कम और छात्र हित में फैसला किए जाने की मांग राज्य शासन से की है।

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय बनी सेंट्रल लाइब्रेरी जो कि पंडित शिव दुलारे मिश्र के नाम पर बनी है जो कि प्रथम विधायक थे बिलासपुर के और बीजेपी की सरकार उनके नाम को बदनाम कर रही है।सेंट्रल लाइब्रेरी बिलासपुर का शिक्षा का एक लैंडमार्क है और वहाँ पर युवा अपनी पढ़ाई करते है जिसकी फ़ीस केवल पाँच सौ रुपये रखी गई थी ताकि युवाओं पर आर्थिक बोझ न आए और वे अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर सके लेकिन बीजेपी सरकार ने आज वहाँ की फ़ीस को दुगने से भी ज्यादा कर दिया है जो कि गलत है इससे उनपर बोझ पड़ेगा और वो शासन की इस सुविधा का उपयोग सही से नहीं कर सकेंगे। शासन से माँग करता हूँ कि लाइब्रेरी के शुल्क में वृद्धि को वापस ले ले और छात्र हित में फैसला करे।

परिसीमन की अधिसूचना के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय बोले – इससे जनता को आयेगी परेशानी

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close