न्यूज़ताज़ातरीन

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर यूपी ATS बेहद सख्त, लगातार कर रही पूछताछ, हर सवाल का मिल रहा एक ही जवाब

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है. सीमा से एक अज्ञात जगह पर पिछले कई घंटों से पूछताछ चल रही है. एटीएस के सूत्रों के मुताबिक सीमा से जो भी सवाल पूछा जा रहा है वो उसके जवाब में सिर्फ यही कह रही है कि मैं तो सचिन के प्यार में यहां आई हूं. यही जवाब सीमा ने नोएडा पुलिस को भी पूछताछ के दौरान दिया था. इस मामले में सचिन और सीमा को आमने-सामने बिठाकर क्रॉस क्वेश्चनिंग की गई. जिसमें अब तक कोई भी बड़ी बात निकलकर सामने नहीं आई है.

Advertisement

पुलिस कर रही सख्ती से पूछताछ
एटीएस सूत्रों के मुताबिक सीमा को बेहद कड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिली हो सकती है.
जिसके चलते वो बड़े ही सधे हुए जवाब दे रही है. इसीलिए पुलिस अब पूछताछ के दौरान मनोवैज्ञानिक को भी साथ बैठा सकती है. जिससे सीमा के झूठ पर बारीकी से नजर रखी जा सके.

नेपाल में हुई थी मुलाकात
यूपी एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन को एक साथ बिठाकर कई अहम सबूतों को लेकर सवाल किए.
इसमें उनकी नेपाल में हुई मुलाकात को लेकर भी सवाल पूछे गए. इससे पहले बताया गया था कि सीमा से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं. इसके अलावा उससे एक पहचान पत्र भी पुलिस को मिला है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन की मुलाकात नेपाल में भी हुई थी, जहां दोनों करीब एक हफ्ते तक एक होटल में रहे थे.

कोर्ट से मिली थी राहत
बता दें कि सीमा मई में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और अब ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीणा के साथ रह रही है.
सीमा के पास कई फोन मिलने और बाकी चीजों के चलते उस पर शक हुआ, जिसके बाद यूपी एटीएस ने उसे हिरासत में लिया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा (30) और सचिन (22) को चार जुलाई को गिरफ्तार किया था, लेकिन सात जुलाई को एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी.

देखिये वीडियो : इस जेल में गैंगस्टर का बर्थडे, जेलर ने एक लाख रुपए में की केक और मोबाइल पर वीडियो बनाने की व्यवस्था
READ

Advertisement
Back to top button