केंद्रीय मंत्री गड़करी कल आएंगे रायपुर, तीन दिवसीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन कार्यक्रम का करेंगे शुभारम्भ
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी कल शुक्रवार की शाम रायपुर आएंगे, वे कल से शुरू होने वाली इंडियन रोड कांग्रेस के एनुअल सेशन का शुभारम्भ करेंगे। इस 83वें कॉन्फ्रेंस की मेजबानी छत्तीसगढ़ रायपुर कर रहा है। 8 से 11 नवम्बर तक तीन दिवसीय चलने वाले इस अधिवेशन में 3 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल शाम 4:15 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वो इंडियन रोड कांग्रेस में शामिल होने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे, जहां केंद्रीय मंत्री इंडियन रोड कांग्रेस के एनुअल सेशन का शुभारम्भ करेंगे, जिसके बाद वे 5.45 बजे वे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। जहां 83rd एनुअल सेशन में निर्माण से जुड़े नई तकनीक व प्रयोग को लेकर चर्चा होगी। अधिवेशन में दुनियाभर में निर्माण क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी व प्रयोग की चर्चा होगी।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, देशभर से 3000 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं। दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है, उन सबकी चर्चा यहां पर होगी। हमने निर्धारित किया है कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति सभ्यता से पूरे देश के लोगों को परिचित करा सकें।