पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित दो चोर फरार, SP ने ASI, कांस्टेबल को किया सस्पेंड, दो लाईन अटैच
जशपुर। चोरी के आरोप में पकडे गए दो चोर पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद जशपुर पुलिस अधिक्षक शशिमाेहन सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई राजेश यादव एवं आरक्षक अशोक एक्का को निलंबित कर दिया है. वहीं एक प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक को लाइन अटैच किया गया है।
मामला जशपुर जिले के थाना कांसाबेल की है, जहां पुलिस ने कल शाम को चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने चोरो से चोरी की गई सामान को बरामद करने के लिए पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरईटाेला लेकर जा रही थी, इसी दौरान कराैंदा जंगल के पास दो चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, एक चोर के हाथ में हथकड़ी लगा हुआ था।
पुलिस कस्टडी से चोर के फरार हो जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, पुलिस की टीम रातभर दोनों चोरों की तलाश में जुटी हुई है, खबर लिखने तक पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई है।