छत्तीसगढ़ खबरें

आकाशीय बिजली गिरने से दो जवानों की मौत, सर्चिंग पर निकले थे जवान

दंतेवाड़ा में सर्चिंग में निकले सीआरपीएफ के दो जवानों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है, बताया जा रहा है दोनों जवान बारसूर सीआरपीएफ 195 बटालियन के टीम के साथ इंद्रावती सातधार के पास सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान दोनों जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, दोनों जवानों को इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों जवानों की मौत हो गई।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि, दोनों जवान बारसूर सीआरपीएफ 195 बटालियन में थे। बारसूर सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान इंद्रावती सातधार के पास सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी उसकी चपेट में आने से दोनों जवान घायल हो गए थे। इसके बाद दोनों जवानों की स्थिति को देखते हुए उन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

CG NEWS: आकाशीय बिजली गिरने से जवान की मौत, गस्त पर निकला हुआ था जवान

मृतक जवान सीआरपीएफ 111 बटालियन महेंन्द्र कुमार निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, वही दूसरा जवान एस. शहुअट आलम निवासी साहिबगंज झारखंड के थे।

बता दें कि कल गुरुवार 5 सितम्बर को भी आकाशीय बिजली गिरने से एक जवान की मौत हो गया था।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close