Tushar Sahu Death: डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का निधन, कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में डूबकर हुई मौत, दोस्तों के साथ गए थे पिकनिक मनाने
Tushar Sahu Death: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का गहरे झरने से गिरने से मौत हो गई है, पुलिस और गोताखोरों की टीम ने 16 घंटे बाद के बाद शव को बरामद कर लिया है, वही सीएम विष्णुदेव साय ने डिप्टी सीएम के भांजे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
जानकारी के मुतबिक तुषार साहू (21 वर्ष) निवासी ग्राम बोडला रविवार को फ्रेंडशिप डे के दिन अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानी दाहरा जलप्रपात गया था , इसी दौरान तुषार साहू नहाने के दौरान 50 फीट गहरे झरने में गिर गया। घटना के सूचना मिलने के बाद बोड़ला पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी थी, 16 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद आज तुषार साहू के शव को बरामद किया गया।
CM साय ने ट्वीट कर जताया दुःख
डिप्टी CM के भांजे की मौत पर CM साय ने ट्वीट कर दुःख जताया है। ट्विटर में लिखा कि, कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई घटना से मन व्यथित है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।