राजनीति
TS सिंहदेव ने CM को भेजा चार पन्ने का इस्तीफा पत्र, जानिए क्या है इस्तीफे की वजह…पढ़िए पत्र में उन्होंने क्या लिखा
टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा से दिया है। उनके इस इस्तीफे से राजधानी में राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। चार पन्ने के इस्तीफे में उन्होंने अपनी व्यथा का भी उल्लेख किया है।