TS सिंहदेव की नाराजगी खत्म!….बृहस्पत सिंह ने सदन में जताया खेद….ताम्रध्वज बोले- सिंहदेव पर लगे आरोप सही नहीं, CM भूपेश बोले- सिंहदेव सदन में आयेंगे….सरकार के वक्तव्य और बृहस्पति के खेद के बाद TS पहुंचे विधानसभा
मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी ख़त्म होते नजर आ रही है, छत्तीसगढ़ विधानसभा में सिंहदेव-बृहस्पति सिंह प्रकरण पर गृहमंत्री के बयान के बाद अब मामला सुलझता नजर आ रहा है । एक दिन पहले यानि कल से नाराज चल रहे मंत्री टीएस सिंहदेव विधानसभा पहुंच रहे हैं। वे कुछ देर पहले वो अपने सिविल लाइन स्थित बंगले से विधानसभा के लिए निकले है।
आपको बता दें कि कल उस वक्त मंत्री टीएस सिंहदेव नाराज होकर विधानसभा से निकल गये थे, जब गृहमंत्री ने इस मामले में अपना वक्तवय दिया था। सिंहदेव ने सदन में कहा था कि जो परिस्थिति है, उसमें जब उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक वो सदन में खुद को बैठने के योग्य नहीं समझते हैं।
इसे लेकर हंगामा मचने के बाद आखिरकार आज रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए बयान पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैंने भावावेश में मीडिया में कथन जारी किया था. उन्होंने कहा कि मेरे कथन से किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ |
“इस घटना को लेकर मैंने पूर्व में व्यक्तव्य दिया था, उक्त घटना में मंत्री टी एस सिंहदेव का कोई संबंध नहीं है, उन पर लगाए तमाम आरोप झूठे और असत्य हैं”
इसी तरह से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि
मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाये गये आरोप सही नहीं है. उन पर लगाये गये आरोप पूरी तरह असत्य है.
इसके बाद सदन के नेता भूपेश बघेल ने सदस्य बृहस्पति की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सदन और आसंदी का आभार जताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
इस सदन की उच्च परंपराएँ हैं,सदन में बृहस्पति जी का व्यक्तव्य प्रशंसनीय है, मैं उन्हें बधाई देता हूँ.. गृहमंत्री जी को भी धन्यवाद देता हूँ, सदन में जो गतिरोध उत्पन्न हुआ, सभी ने गतिरोध दूर करने सहयोग किया.. मैं सबका आभार जताता हूँ.. पूरे सदन को धन्यवाद कहा है,फिर भी आसंदी की महत्वपूर्ण भुमिका को लेकर उन्हें भी धन्यवाद देता हूँ” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं टीएस सिंहदेव से भी बात करूँगा, वो सदन में आएंगे.