देश - विदेश
Transfer News 2024 : वन विभाग के अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी, यहाँ देखें लिस्ट
Transfer News 2024 . मध्यप्रदेश वन विभाग ने वनक्षेत्रपालों के तबादले को लेकर आदेश जारी किया है, आदेश जारी कर वन विभाग ने वनक्षेत्रपालों को नई जगह की जिम्मेदारी दी है, विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्य आयोजना इकाई ग्वालियर में पदस्थ पावर सिंह डोडवे को परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन खंडवा भेजा गया है , कार्य आयोजना इकाई भोपाल में पदस्थ मनोज कुमार वास्कले को परिक्षेत्र अधिकारी पानसेमल सामान्य वन मंडल सेंधवा पदस्थ किया गया है। इसी तरह कार्य आयोजना इकाई छतरपुर में पदस्थ राजेन्द्र सिंह नरगेश को परिक्षेत्र अधिकारी चाँदगढ़ सामान्य वन मंडल खंडवा पदस्थ किया है और कार्य आयोजना इकाई नर्मदापुरम में पदस्थ विजय सिंह मौर्य को परिक्षेत्र अधिकारी बोकराटा सामान्य वन मंडल बड़वानी भेजा गया है।