Transfer News 2024 : शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, ट्रांसफर-पोस्टिंग पर ताजा अपडेट, मंगलवार को अहम बैठक, ACS एस सिद्धार्थ ने कहा…
Bihar Teacher Transfer News : बिहार के हजारों शिक्षक कर्मियों के लिए खुशखबरी है। बिहार के हजारों शिक्षक अपने गृह जिले में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। इन शिक्षकों की इच्छा है कि जिस जिले और प्रखंड में उनका घर है, वहां इनकी पोस्टिंग हो जाए। ऐसे शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। ये अपने प्रखंड और जिले को छोड़कर दूसरी जगह किराए के घर में रहते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं। ऐसे शिक्षकों को बिहार सरकार और शिक्षा विभाग बड़ा तोहफा देने जा रहा है। शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें, तो शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर कमेटी की मंगलवार को एक बार फिर बैठक होने वाली है। इस बैठक में सारा कुछ क्लियर कर दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने नई तबादला नीति तैयार की है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा । इससे पहले 16 जुलाई मंगलवार को शिक्षा विभाग की कमेटी की अहम बैठक बुलाई गई है , जिसमें स्थानांतरण और पोस्टिंग, अनुकंपा बहाली, छुट्टी कैलेंडर और बिहार शिक्षा कैडर को लेकर चर्चा की जाएगी।
ये कमेटी अपनी रिपोर्ट बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के खत्म होते ही सरकार को सौपेंगी।इस बैठक से उन शिक्षकों को लाभ होने की उम्मीद है, जो अपने गृह जिले में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक 1 अगस्त से ई शिक्षा कोष पर शिक्षक ट्रांसफर के लिए अपना आवेदन कर सकेंगे।
1 अगस्त से शिक्षक तबादले के लिए कर सकेेंगे आवेदन
- शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ट्रांसफर-पोस्टिंग पर 20 जुलाई तक क्लियर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद कमेटी द्वारा बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को 27 जुलाई को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।यहां से रिपोर्ट शिक्षा मंत्री के पास जाएगी और फिर नई ट्रांसफर पॉलिसी पर मुहर लगेगी। इसके बाद 1 अगस्त से ई शिक्षा कोष पर शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे।इसका लाभ 1 लाख 87 हजार सक्षमता पास शिक्षकों को मिलेगा।
- शिक्षकों के नई ट्रांसफर पॉलिसी में महिला और दिव्यांग शिक्षकों को भी वरीयता रहेगी। शिक्षक दंपतियों के ट्रांसफर में वरीयता रहेगी।जिन शिक्षकों के आश्रित कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं अथवा लाचार हैं उनके लिए भी ट्रांसफर चॉइस में वरीयता रहेगी। शिक्षक दंपतियों को एक साथ लाने की भी तैयारी है, इसके तहत कई शिक्षक दंपति है जिनमें पति-पत्नी अलग-अलग जगह पर पोस्टेड हैं, उन्हें एक जगह भेजा जाएगा।
इन शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता
- इस कमेटी की बन रही रिपोर्ट में बीपीएससी शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा। बीपीएससी प्रथम चरण, दूसरे चरण में बहाल शिक्षक भी आवेदन दे सकेंगे।
- सक्षमता पास कर चुके शिक्षकों का नियोजन इकाई से ट्रांसफर होगा। छात्र-शिक्षक के अनुपात के आधार पर भी तबादला किया जा सकेगा।
- जिस स्कूल में शिक्षक ज्यादा होंगे, वहां से उन्हें दूसरे स्कूल में भेजा जा सकेगा। बीपीएससी से बहाल शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण होगा, जो आवेदन नहीं करेंगे, उनका स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
- महिला, दिव्यांग और गंभीर रूप से बीमार के अलावा पति-पत्नी को सीधा ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ दिया जाएगा।
- सक्षमता पास शिक्षकों को दिए आवंटित जिले अब शिथिल होंगे। अब पॉलिसी में बदलाव के साथ नए सिरे से पोस्टिंग होगी।
- ऐच्छिक स्थानांतरण को लेकर कमिटी की सहमति बनी. वहीं BPSC TRE 1, TRE 2 में बहाल शिक्षक भी आवेदन दे सकेंगे।
- सक्षमता पास नहीं करने वाले शिक्षक अभी आवेदन नहीं दे सकेंगे। सक्षमता पास शिक्षकों का नियोजन इकाई से तबादला होगा।
एस सिद्धार्थ के पास आएगी रिपोर्ट
शिक्षा विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट 27 जुलाई को ही अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के हाथ में चली जाएगी। उसके साथ ही जो शिक्षक अपना तबादला चाहते हैं। ऐसे शिक्षक इसी वर्ष के 1 अगस्त यानी अगले महीने की एक तारीख से ई शिक्षा कोष में आवेदन करने लगेंगे। विभाग उनसे आवेदन की मांग भी करेगा। जानकारी ये भी है कि इसमें सक्षमता पास कर चुके 1 लाख 87 हजार शिक्षक भी अपना आवेदन कर सकेंगे।