Toolkit Breaking : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बाद BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को नोटिस, रायपुर सिविल लाइन पुलिस ने जारी किया नोटिस, दर्ज है FIR
छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामला तूल पकड़ता जा रहा है । बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को नोटिस थमाने के बाद अब राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद नोटिस जारी हुआ है। रायपुर सिविल लाइन पुलिस ने अब नोटिस जारी किया है। आज शाम 5 बजे VC के जरिए संबित पात्रा का बयान लिया जाएगा।
आपको बता दें कि टूलकिट मामले में सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। आज इस मामले को लेकर पूछताछ करने पुलिस ने नोटिस जारी किया है, मामले में पूछताछ शाम 5 बजे रायपुर पुलिस करेगी, संबित पात्रा से पूछताछ के बाद पूरा बयान दर्ज हो पाएगा।
उल्लेखनीय है कि टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेशस्तरीय जेल भरो आंदोलन किया। पूर्व सीएम रमन सिंह ने सिविल लाइन में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। दिनभर सियासत गरमाई रही। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस जारी किया है।