द बाबूस न्यूज़बाबूस ऑफ़ छत्तीसगढ़

शादी के पवित्र बंधन में बंधे IAS चंद्रकांत वर्मा, डॉ सुधा के साथ रचायी शादी

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS चंद्रकांत वर्मा शादी के बंधन में बंध गये हैं । 2017 बैच के IAS चंद्रकांत वर्मा ने आज डॉ सुधा वर्मा से सात फेरे लिये। उन्होंने रायपुर में एक अत्यंत सादे समारोह में विवाह किया । IAS वर्मा के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शादी के कार्यक्रम में मौजूद रहे। कोर्ट मैरिज के बाद रायपुर में पारंपरिक तरीके से शादी की रस्म पूरी हुई | Dr. सुधा ने मास कम्युनिकेशन में पीएचडी किया है। वह बेमेतरा की रहने वाली हैं ।

Advertisement

IAS चंद्रकांत वर्मा मूलतः रायपुर के निवासी हैं। चंद्रकांत वर्मा अभी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन रायपुर में IAS चंद्रकांत वर्मा का पद है। हाल ही में राज्य सरकार ने उन्हें खादी एवं ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक छग माटीकला बोर्ड और मर्यादित प्रबंध संचालक छग हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

सारंगढ़ कलेक्टर की छुट्टी : सारंगढ़ कलेक्टर राहुल वेंकट हटाए गए, फरिया आलम बनी नई कलेक्टर, देखिए आदेश
READ
Advertisement
Back to top button