छत्तीसगढ़ खबरें

महिला समेत तीन अफगानी पुलिस हिरासत में, पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश, नाकेबंदी कर किया गिरफ्तार, नकली वीजा मामले में महिला पहले भी हो चुकी है गिरफ्तार

छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पुलिस ने एक महिला समेत तीन अफगानियों को पकड़ा है. तीनों शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे. पुलिस ने जब तीनों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर ही कार चढ़ाने की कोशिश की पुलिस द्वारा लगाए गए स्टापर को तोड़ते हुए भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा।

बिलासपुर पुलिस को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से ड्रग तस्करी को लेकर सूचना मिली थी की दिल्ली पासिंग कार में तीन लोग ड्रग्स लेकर बिलासपुर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी की गई की.रतनपुर पुलिस नेशनल हाईवे के अंदर स्टॉपर लगाकर गाड़ियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान दिल्ली पासिंग की कार क्रमांक डीएल 9 सीयू 4208 में सवार तीन एक महिला समेत तीन अफगानी तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए आये और पुलिस द्वारा लगाए गए स्टॉपर को तोड़ते हुए भागने लगे।

बताया जा रहा है कार में सवार तीनों अफगानियों ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की, पुलिस ने सूझबुझ से अपनी जान बचाई। कार का पीछा करते हुए रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान और एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम कार का पीछा करते हुए आगे बढे। पुलिस ने इस पूरे घटना के बारे में जानकारी कोनी थाना पुलिस को दी। कोनी थाना पुलिस ने सड़क पर एक ट्रक अड़ाकर खड़ी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों अफगानियों को गिरफ्तार कर लिया।

CGPSC 2023 परीक्षा के इंटरव्यू आज से शुरू, दो पाली में होगी परीक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 : शहरी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे 15 हजार आवास, सीएम साय ने कहा- प्रदेश में हर गरीब के पक्के मकान का सपना होगा पूरा

तीनों आरोपी वैईरुद्दीन, फयाजुद्दीनऔर नजीरा खोरे अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के रहने वाले है.जो दिल्ली में रहते है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला को इससे पहले भी नकली वीजा मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

 

 

 

Back to top button
close