नॉलेज

बंद हो जाएगी महिलाओं के लिए ये खास योजना, जानिए वजह

महिलाओं को सेविंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने महिला सम्‍मान बचतपत्र योजना की शुरुआत की थी, इस योजना की घोषणा केंद्र सरकार ने साल 2023 के बजट में की थी। अब बताया जा रहा है कि सरकार इस योजना को मार्च-2025 के बाद बंद कर सकती है।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना एक बार की योजना है, और यह योजना अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक के लिए उपलब्ध है, यानी मार्च 2025 के बाद यह योजना बंद हो जाएगी. इस बारे में योजना से जुड़े एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी है।

सरकार 2023 में लाई थी ये योजना
बता दें, केंद्र सरकार ने साल 2023 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी. इसका योजना का उद्देश्य भारतीय महिलाओं को सेविंग के प्रति प्रोत्साहित करना है. फिलहाल इस योजना में सालाना 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. ये योजना महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को दे रही है 20 हजार, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, देखें डिटेल्स

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि स्कीम जैसी योजनाओं ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन इन योजनाओं से आने वाला फंड आगे चलकर रुक सकता है, जिसकी वजह से सरकार को वित्त वर्ष 2025 में राष्ट्रीय लघु बचत कोष का कलेक्शन कम रखने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

Back to top button
casibom 780casibom 733 girişcasibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomCasibomcasibomcasibom girişcasibom güncel girişHoliganbet GirişMeritking
close