इस IPS अधिकारी को सौंपा गया BSF का अतिरिक्त प्रभार, NSG के संभाल चुके हैं कमान, राष्ट्रपति पदक से 3 बार हो चुके हैं सम्मानित
गृह मंत्रालय ने बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल को उनके राज्य कैडर में वापस भेजने के एक दिन बाद, महानिदेशक (एसएसबी) दलजीत सिंह चौधरी को महानिदेशक (बीएसएफ) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां उन्हें पद से हटा दिया तो वहीं, इसके एक दिन बाद ही केंद्र ने इस पद का प्रभार भी सौंप दिया है. सामने आया है कि, बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल को उनके राज्य कैडर में वापस भेजने के एक दिन बाद, महानिदेशक (एसएसबी) दलजीत सिंह चौधरी को महानिदेशक (बीएसएफ) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. केंद्र ने इस बीएसएफ महानिदेशक पद पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक के लिए ये अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात बीएसएफ के डायरेक्टर रहे जनरल नितिन अग्रवाल को पद से हटा दिया है. वहीं, BSF के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी हटाकर ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल में वापस भेज दिया गया है. गृह मंत्रालय ने इस कदम को Premature repatriation कहा है।
Transfer News: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, इन जिलों के SP समेत 8 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में पिछले 1 साल से हो रही लगातार आतंकियों की घुसपैठ डीजी बीएसएफ और स्पेशल डीजी बीएसएफ को हटाने की मुख्य वजह है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर भारत सरकार का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन है, जिसकी गाज वरिष्ठतम अधिकारियों पर गिरी है।
रह चुके हैं NSG के कार्यकारी DG
मौजूदा समय में SSB में डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी निभा रहे दलजीत सिंह चौधरी NSG के कार्यकारी डीजी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उनकी बहादुरी को देखते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार में यूपी में एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर यानी अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।