देश - विदेश

नेता पतिपक्ष के रेस में ये नाम सबसे आगे…लेकर कांग्रेस जल्द कर सकती है नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान, पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के नाम के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है, कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर नामों की चर्चा शुरू हो गई है |  नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कांग्रेस के कई नाम सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री उमेश पटेल के नाम भी चर्चा हो सकती है। इनके अलावा आदिवासी नेताओं में कवासी लखमा की भी दावेदारी हो सकती है।

वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का इशारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विधानसभा में मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया हो, ऐसा कभी नहीं हुआ। ऐसे में अब कांग्रेस की नजर ऐसे वर्तमान विधायकों पर हैं, जो कि विधानसभा की कमान संभाल सकने के लिए योग्य हैं। कांग्रेस के जिन 35 विधायकों ने जीत हासिल की है। इनमें से 14 पहली बार विधानसभा चुनकर आए हैं, वहीं 21 विधायकों में कई प्रत्याशी दूसरी बार विधायक बने हैं।

Back to top button
close