दिवाली पर होगा धमाका, आमने सामने होंगे सिंघम और भूल भुलैया, जानें किसका पलड़ा है भारी
सिनेमाघरों में दिवाली में दो फिल्में रिलीज हो रही है, एक है अजय देवांगन की मल्टीस्टार फिल्म सिंघम अगेन, वही दूसरी फिल्म है कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ये दोनों फिल्म 1 नवम्बर को दिवाली पर रिलीज होगी, दोनों फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, कुछ दिन पहले जहां भूल भुलैया 3 ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था वहीं सिंघम अगेन ने भी टीजर जारी कर दिया है।
दिवाली में दोनों फ़िल्में आमने सामने होगी, अब देखना होगा की कौन सा फिल्म कितना धमाल मचाएगा, दिवाली के मौके पर अजय देवांगन की रिलीज हुई अधिकत्तर फिल्में हिट सुपरहिट रही है, दिवाली पर अजय देवांगन की रिलीज फिल्मो की रिकॉर्ड अच्छा है। सिंघम के ट्रेलर जारी बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी प्रतीक्षा कर रहे है।
वही कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 में अच्छा रोल किया था, और ये फिल्म एक बड़ी हिट हुई थी लोगों ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किये थे, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को लेकर दर्शकों में अच्छा खासा माहौल है।
बताया जा रहा है कि सिंघम अगेन सिंघम फ्रेंचाइजी के संबसे महंगी फिल्मों में से एक है, इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार ने रोल प्ले किया है, सिंघम अगेन में अजय देवांगन के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे, वहीं इस फिल्म में सलमान खान भी अपने दबंग स्टाइल में नजर आने वाले है, सलमान खान इस फिल्म में चुलबुल पांडेय की किरदार में आएंगे नजर ।