शेयर मार्केट में हाहाकार, निवेशकों के एक झटके में 5 लाख करोड़ स्वाहा, जानिए किन कारणों से सहमा बाजार
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 1017 अंक टूटकर 81,183.93 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 292.95 अंक गिरकर 24,852 पर क्लोज हुआ. निफ्टी बैंक में भी भारी दबाव देखा गया और यह करीब 900 अंक गिर गया. एक दिन में ही निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ चार शेयर में बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन बाकी के 26 शेयर रेड अलर्ट पर थे. सबसे ज्यादा गिरावट SBI के शेयरों में 4.40 फीसदी की रही, जो घटकर 782 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, NTPC, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट करीब 2 फीसदी की रही।
5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
सप्ताह में सबसे बड़ी गिरावट के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार के निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इनकी वैल्यूएशन 5 लाख करोड़ रुपये कम हो गई. BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.2 लाख करोड़ रुपये घटकर 460.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गए।
इन 4 वजह से शेयर बाजार में गिरावट
अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से पहले घबराहट बढ़ गई, जिससे भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई. विश्लेषकों को 165,000 नई नौकरियों में वृद्धि और बेरोजगारी दर में 4.2% की गिरावट की उम्मीद है. हालांकि इसके बाद भी दबाव बढ़ रहा है।
भारतीय इक्विटी इंडेक्स भी गिर गए क्योंकि इंडेक्स हैवीवेट वित्तीय शेयरों में गिरावट आई, जो आज आने वाले बैंक लोन और जमा बढ़ोतरी के आगामी आंकड़ों को लेकर प्रेशर में थे।
शुक्रवार को दुनिया भर के शेयर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर रहे, डॉलर में गिरावट दर्ज की गई और कच्चे तेल की कीमतें इस साल के निचले स्तर के करीब पहुंच गईं।
विदेशी निवेशकों ने 688 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,970 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।