देश - विदेश

संतों के बीच जमकर मारपीट, आपस में भिड़े दो गुट, खूब चले थप्पड़ और घूसे

संतो की बैठक में जमकर हंगामा हो गया है.संत महात्माओं में आपस में जमकर मारपीट हुई। प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर बैठक होना था इसी बीच दोनों संतों के गुट में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाते हुए लात घूसे भी चलाए है।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर में बैठक होनी थी, जिसमें होने वाली महाकुंभ के बारे में चर्चा की जानी थी इसके लिए प्राधिकरण ने अखाडा परिषद के दोनों गुटों को बुलाया था। इसी दौरान बैठक से पहले दोनों गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई वाद विवाद इतना बढ़ गया की दोनों संतों की गुट एक दूसरे पर हाथापाई करने लगे।

बताया जा रहा है कि अखाडा परिषद की पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत के बाद अखाडा दो गुटों में बट गई है। बैठक शुरू होने से पहले इस तरह की संतों की बीच हुई लड़ाई से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल था, इस मारपीट में कुछ संतों को चोट आई है।

 

 

 

Back to top button
close