लाइफस्टाइल

अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पहुचा पथरिया नगर, हिदू समाज ने किया भव्य स्वागत

पथरिया. श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माणकार्य जारी है, जिसमें 22 जनवरी 2024 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगा, जिसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूरे देश भर के हिन्दुओ को आमंत्रण दिया जा रहा है, जिसको लेकर विगत दिवस अयोध्या में पूजित अक्षत कलश का पथरिया नगर में आगमन हुआ, आगमन होंते ही नगर पूरे भक्ति भाव मे विभोर हो उठा और रामधुन से गुंजायमान हुवा, जहाँ लोगों ने नगर के मुख्य चौक-चौराहों में पुष्प वर्षा, फटाके जला कर स्वागत किया और लोगो ने अपने घरों के सामने रंगोली बना कर पूजा-आरती किया, जिसको लेकर बताया गया कि 1 से 15 जनवरी तक अयोध्या में पूजित अक्षत और श्रीराम जी के फोटो व आमन्त्रण पत्र हर घर तक पहुचेंगे और लोगो को आमंत्रित किया जाएगा, जिसको लेकर बड़ी योजना पथरिया नगर में बन रही है!!

रोज निकल रहा प्रभात फेरी:-

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में खाशा उत्साह नजर आ रहा है, जहाँ हिन्दू समाज द्वारा प्रातः सुबह 5:30 से प्रभात फेरी निकल कर श्रीराम जयराम के भजनों से गूंज रहा है वही लोगों से आग्रह किया जा रहा कि जब श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या 22 जनवरी को होगा तब लोग अपने अपने घरों में दिए जरूर जलाये और दीवाली मनाई मनाएं !!


स्वागत यात्रा में निश्चल गुप्ता, रघुनंदन कर्माकर, रितेश यादव, बलराम जानू, गंगाराम साहू, शिव कुमार जायसवाल, मेलाराम,अजय यादव,गया राम, पीला राम, संतोष पाटकर, प्रमोद साहू, सौरभ गुप्ता, नंदकिशोर शर्मा,गणेश सोनी,सुमित डडसेना, बलदाऊ, जय कुमार, राहुल कुमार, काशी राम, रमेश साहू, भारत, इंद्रजीत यादव, शिव दानों,, सोहम साहू, प्रवीण वर्मा, योगानंद साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
close