छत्तीसगढ़ खबरें

ड्राइवर के शॉर्टकर्ट के चलते स्कूली बस नदी में पलटी, बस में सवार थे 18 बच्चे, ग्रामीणों ने बाहर निकाला

सक्ती। सक्ती जिले से बच्चों से भरी स्कूल बस नदी में पलट जाने की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि बस में 18 स्कूली बच्चे सवार थे, जिनमें से एक बच्चे को चोट आई है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती  कराया गया है, ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया, बताया जा रहा है कि ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे थे, वे शॉटकर्ट के चक्कर में नदी में बने छोटे एनीकेट पुल से बस को ले जा रहा था, इसी दौरान बस नदी में जा गिरी।

बस नदी में गिरने से बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया, मामला सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र की पिसौद गांव की जहां एक निजी स्कूल हैपी पब्लिक स्कूल के बस चालक शार्टकर्ट के चक्कर में नदी में बने एनीकेट छोटा पुल से बस को ले जा रहा था, इसी दौरान बस नदी में जा गिरी।

IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, कई IAS अफसरों के प्रभार बदले, इन जिलों को मिले नया कलेक्टर, देखें लिस्ट

बताया जा रहा है कि सभी बच्चे सुरक्षित है, एक बच्चे को चोट आई है जिसका इलाज चल रहा है।

CG अस्पताल में मुर्गा पार्टी, मरीज बेड के बगल में बनाया मुर्गा, डॉक्टर-कर्मचारी ले रहे थे चिकन के मजे, किसी ने वीडियो कर दिया वायरल, देखें वीडियो

 

Back to top button
close