न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

रेलवे की मनमानी का मामला सदन में गूंजा…विधायक शैलेष के सवाल का नहीं दिया जवाब…कहा….

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधायक शैलेश पाण्डेय ने बड़ी सादगी से प्रदेश की करीब तीन करोड़ जनता की रोजमर्रा में आ रही समस्या को लेकर शून्यकाल के दौरान सेंट्रल रेलवे और खासकर बिलासपुर में रेलवे जोन होने के बाद भी आमजन को हो रही परेशानी का मुद्दा सदन में गूंजा।

Advertisement

विधानसभा में शू्न्यकाल के दौरान रेलवे की लेटलतीफी का सवाल उठाया गया। वाणिज्यिक कर मंत्री ने जवाब दिया कि रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की लतीफी, स्टापेज बन्द होने और अन्य सवाल का जवाब नहीं दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने लिखित में इतना जरूर बताया है कि जल्द ही लिखकर सवाल का जवाब भेजा जाएगा। मामले को लेकर सदन में सत्ता पक्ष ने जमकर आवाज बुलन्द किया। साथ ही जनता को होने वाली परेशारनियों के अलावा रेलवे की तानाशााही पर जमकर बोला।

शून्य काल में नगर विधायक बिलासपुर शैलेष पाण्डेय का अर्धशासकीय सवाल सामने आया। शैलेष पाण्डेय ने रेलवे प्रशासन से पूछा कि कोरोना काल के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बड़ी से लेकर छोटी गाड़ियों का परिचालन आज तक बन्द रखा गया है। हाल फिलहाल चलने वाली कमोबेश सभी गाड़ियां चार से पांच घण्टे लेट चल रही है। यहां तक गाड़ियां अपने निर्धारित समय से 24 घण्टे देरी से भी चल रही है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता परेशान है। यहां तक की स्टापेज को भी बन्द कर दिया गया है। यात्रियों की परेशानियां यथावत कायम है।

शैलेष के सवाल पर वाणिज्यिक कर विभाग से लिखित जवाब आया कि मामले में मुख्यमंत्री ने पूर्व में भी केन्द्रीय मंत्री से पत्राचार किया है। सवाल का नाता भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय से है। राज्य में रेलवे का परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जोन बिलासपुर से होता है। शून्यकाल सूचना कार्यवाही को लेकर 23 मार्च, 4 मई और 4 जुलाई को कारण को लेकर रेलवे मंत्रालय और जोन को पत्र लिखा गया। बावजूद इसके दक्षिण मध्य रेलवे, बिलासपुर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

बदलाव : अब ट्रेन टिकट बुक करते समय IRCTC पर पूछी जाएगी यह जानकारी
READ

शून्य काल में एक पत्र जरूर सामने लाया गया कि उद्योग संचालनालय और दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से जानकारी मिली है कि जल्द ही कारणों को लेकर यथाशीघ्र जवाब दिया जाएगा। इसके बाद सत्ता पक्ष के लोगों ने रेलवे प्रशासन की लालफीता शाही को लेकर नाराजगी जाहिर किया।

विधायक पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता के आवगमन में रेल्वे का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। कोरोना के बाद से बिलासपुर जोन के कई यात्री गाड़ियां बंद कर दी गई थी, उनमें से कई ट्रेने आ प्रारंभ नही की गई है। बिलासपुर जोन यात्री गाड़ियां 4 से 5 घंटे लेट चल रही है। कई गाड़ियां तो इससे ज्यादा लेट चल रही है। जिससे बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश के यात्रियों का सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विधायक पांडे ने सदन में रिमाइंड करवाया की इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले भी में केंद्रीय रेलवे मंत्री से पत्राचार भी किया है, लेकिन आज तक व्यवस्था नही सुधरी है। छत्तीसगढ़ और बिलासपुर की
जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पुनः इस विषय में रेल मंत्री से पत्राचार कर समस्या का समाधान किया जाए।

Advertisement
Back to top button